Umaria: सब्जी मंडी निर्माण की गुणवत्ता देख नपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी,CMO को कार्यवाही करने दिए निर्देश

उमरिया (संवाद)। नगर पालिका उमरिया के अंतर्गत बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता विहीन और लेट लतीफ कार्य को देखते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के द्वारा कार्य के ठेकेदार और तकनीकी विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। नपा अध्यक्ष ने ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल नगर पालिका के अंतर्गत उमरिया शहर में बस स्टैंड के पास नवनिर्मित सब्जी मंडी का निर्माण काफी समय से मंद गति से चल रहा है। जिसका निरीक्षण करने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह पहुंची हुई थी। इस दौरान सब्जी मंडी के निर्माण में काफी लेट लतीफी की जा रही है साथ ही निर्माण भी काफी लो क्वालिटी का प्रतीत होता है। जिसे देखकर नया अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने ठेकेदार और तकनीकी विभाग के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति जताई है। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर पालिका के सीएमओ किशन सिंह ठाकुर को कार्य के ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई है।
नपा अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि जनसुविधा तथा सब्जी दुकानों को व्यवस्थित करने हेतु मंडी का निर्माण कराया जा रहा है। परंतु कार्य की गति और क्वालिटी बेहद असंतोषजनक है। विकास मे लगने वाली राशि जनता की है, इसका दुरूपयोग किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। नपाध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसा घटिया काम करने वाले ठेकेदार के साथ ही विभाग के तकनीकी अधिकारियों को भी नोटिस देकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उनके निरीक्षण के दौरान सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, संजय पांडे, नासिर अंसारी, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Leave a comment