Jabalpur (संवाद)। मध्य प्रदेश के जबलपुर अंतर्गत एक वेयरहाउस में स्टॉक करके रखा गेहूं सड़ा हुआ मिला है यह खुलासा तब हुआ जब निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक और तहसीलदार ने वेयरहाउस में रखे गेहूं का निरीक्षण किया है। जिम्मेदारों के द्वारा यह गेहूं को भरतपुर सहकारी समिति द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदना बताया गया है जबकि इस स्टॉक के साथ पुराना घुना और सड़ा हुआ गेहूं भी रखा हुआ था। विधायक और तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जांच प्रतिवेदन और मामले में लापरवाही बरतने वाले 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
वेयरहाउस में रखा मिला सड़ा गेंहू,निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों की खुली पोल,4 अधिकारी सस्पेंड
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के अंतर्गत चारगांव के नजदीक शाहपुरा वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण बरगी क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह और तहसीलदार रविंद्र पटेल के द्वारा किया गया जहां किसानों से खरीदे गए गेहूं के साथ ही पुराना घुना हुआ और सड़ा हुआ गेहूं भी स्टॉक करके रखवाया गया था। बताया गया कि समिति के द्वारा 212 किसानों 25 हजार 800 सौ क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई थी जबकि लगभग 20000 कुंतल की एक्सेप्टेंस उपार्जन एजेंसी मार्कफेड द्वारा जारी की गई जिसके आधार पर भुगतान की राशि कल 6.19 करोड़ के बदले 4.56 करोड़ का भुगतान जारी हो चुका है।
वेयरहाउस में रखा मिला सड़ा गेंहू,निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों की खुली पोल,4 अधिकारी सस्पेंड
निरीक्षण दल को ताजुब तो तब हुआ जब हाल ही में किसानों से खरीदे गए गेहूं के बीच में पुराना घुना हुआ गेहूं भी मिलकर रखा गया था जांच में ए रिपोर्ट के अनुसार कल 13 स्टॉक बना कर गेहूं रखा गया था उसी के बीच दो स्टॉक में अंदर की लेयर पर सड़ा हुआ गेहूं को भी छुपाया गया था। निरीक्षण करने गए विधायक और तहसीलदार को वेयरहाउस और उससे संबंधित अधिकारियों की मनसा और उनके द्वारा की जा रही गड़बड़ी तुरंत समझ में आ गई जिसके बाद मामले की जांच उपरांत प्रतिवेदन जिले के कलेक्टर को सोपा गया।
वेयरहाउस में रखा मिला सड़ा गेंहू,निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों की खुली पोल,4 अधिकारी सस्पेंड
कलेक्टर जबलपुर ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर किसानों के गेहूं में सड़ा गेहूं मिलाये जाने के कारण सहकारिता निरीक्षक के रघुनाथ कुदुलिया, जेएसओ कुंजन सिंह राजपूत, भावना तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है वही शाखा प्रबंधक प्रियंका पथरिया को निलंबित करने प्रस्ताव भेजा गया है। मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद मौके पर एसडीएम सहित पूरा दलबल पहुंचा हुआ है जो पूरे मामले की जांच में जुटा है संभावना जताई जा रही है कि इन अधिकारियों के अलावा भी अन्य अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गाज गिर सकती है।
वेयरहाउस में रखा मिला सड़ा गेंहू,निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों की खुली पोल,4 अधिकारी सस्पेंड