Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स

Desk
3 Min Read
Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स

Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स  लाल केले की खेती अब तक 3 बार फल आ चुके हैं लाल केले के अलावा जीरा केला, इलायची केला, मालभोग, जहाजी, काबुली, मालदा, राजभोग और सिंदूरी केला की भी पौध तैयार की गई है,

Red banana is full of all the nutrients.

Red banana में बीटा कैरोटीन तत्व भी होता है, जो आंखों की कोशिकाओं के लिए बहुत फायदा करता है. इसमें glycemic की प्रक्रिया कम होती है, जो शुगर मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसमें पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है, जो blood pressure को कम करता है. लाल केले में विटामिन B 6, Magnesium और विटामिन C की मात्रा भी आम केले से खास बनाती है.

OnePlus का काम तमाम कर देगा Vivo का चमचमाता स्मार्टफोन,रापचिक कैमरा के साथ फीचर्स भी कड़क

red banana cultivation

यदि  किसान Red banana की खेती करना चाहता है तो उसे सबसे पहले खेत में जैविक DAP  (वर्मी फास) 2 टन प्रति एकड़ के हिसाब से डालना होगा. इसके बाद पोटेशियम (नमक+कचरा) वाली खाद 500 km  खेत में डालनी पड़ेगी. फिर खेत के अंदर क्यारी बनाकर इसमें  banana के पौधे लगा सकते हैं, जो लगभग 5/6 फीट के अंतर पर होने चाहिए.

Red Banana Balau Loam Soil

Red banana बलाऊ दोमट मिट्टी में सबसे उपयुक्त होते हैं. यहाँ  पर पानी का बहुत ज्यादा भराव हो वहां पर  banana की फसल नहीं लगानी चाहिए. जहां जलवायु ज्यादा ठंडी होती हो, वहां पर भी Banana farming नहीं करनी चाहिए. Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स

Production of 50 tons of bananas

Banana Plantation करते समय उसके पौधे को भी चूना पानी से उपचारित करें. इसके लिए 1 km  पाउडर 20 लीटर पानी में मिलाएं, फिर पौधा लगाते समय उसके नीचे वाले हिस्से को इसी पानी में डुबोकर खेत के अंदर लगाएं. 1 एकड़ में करीब 1700 Banana के पौधे लगाते हैं, जिनसे 50 टन Banana का उत्पादन होता है Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *