Post Office RD Deposite Scheem: महंगाई के इस दौर में खासकर मिडिल क्लास से लेकर उसके नीचे रहने वाले परिवारों के लिए बचत करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। लेकिन हर परिवार चाहता है कि वह महीने में कुछ ना कुछ बचत करें जिससे उसके आने वाले समय में वह बचत काम आ सके। वही उनके साथ देने भारत सरकार की सरकारी संस्था पोस्ट ऑफिस उनकी छोटी सी छोटी बचत के लिए कोई ना कोई स्कीम बनाकर रखा है Post Office की RD स्कीम में छोटी से छोटी प्रतिदिन या मासिक (monthely) बचत करके आप एक बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं। क्योंकि इस स्कीम में रिटर्न भी अच्छा मिलता है।
RD Deposite: मंहगाई के इस दौर में Post Office की इस स्कीम से कम बचत में बड़ा मुनाफा
गर्मी में चलने वाला कंटाप बिज़नेस, बिना निवेश के हर दिन कमाओ 2000 रूपए बड़े आराम से
जी हां पोस्ट ऑफिस की कई स्कीमों के माध्यम से मिडिल क्लास या उससे नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जो काफी कम राशि बचा पाते हैं उनके लिए उनके मदद के लिए पोस्ट ऑफिस की RD (मासिक) जमा योजना बेहतर साबित हो रही है। इस RD मासिक जमा योजना से आप अपने नजदीकी Post Office कार्यालय में ₹100 महीने से खाता खोल सकते हैं। हालांकि अपनी सुविधा और बचत के अनुसार ₹100 से लेकर उससे ज्यादा की राशि 1000, 2000, 3000 से भी ऊपर की राशि प्रति महीने जमा करने का RD खोला जा सकता है।
RD Deposite: मंहगाई के इस दौर में Post Office की इस स्कीम से कम बचत में बड़ा मुनाफा
हालांकि पोस्ट ऑफिस के द्वारा छोटे-छोटे दुकानदार पान ठेले, सब्जी वाले, चाट-फुल्की ठेले नाई की दुकान सहित तमाम गुमटिया नुमा दुकानदारों के लिए भी RD के तौर पर खाता खोलकर बड़ी बचत कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस इसके लिए कई अपने अधिकृत एजेंट भी बनाती है जो इन छोटे-छोटे दुकानदारों से प्रतिदिन पैसा वसूल करके उनके RD खाते में जमा करते हैं।
RD Deposite: मंहगाई के इस दौर में Post Office की इस स्कीम से कम बचत में बड़ा मुनाफा
ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचाने आ गई TVS Apache बाइक, जाने दमदार इंजन और फीचर्स
कई बार देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे दुकानदारों के द्वारा पोस्ट ऑफिस की इस RD मासिक जमा योजना के माध्यम से छोटी-छोटी राशि हर महीने जमा करने और 5 साल बाद मैच्योरिटी होने पर वह अपने दुकान को एक छोटी दुकान से बड़ी दुकान में तब्दील करते देखा गया है। तो हम यहां यही बताने वाले हैं कि भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस की इस RD (monthely deposit scheem) के द्वारा मिडिल क्लास से लेकर छोटे-छोटे दुकान और धंधे करने वाले लोग भी छोटी बचत से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।