New Delhi : भाजपा ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति,मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विधायकों से करेंगे रायशुमारी

Editor in cheif
3 Min Read
New delhi (संवाद)। मध्य प्रदेश सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से लगातार मुख्यमंत्री के नामों पर अटकलें लगाई जा रही कि इस बार मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा.? जिसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में इन तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो इन तीनों जगह पर पहुंचकर विधायकों से राय मशवरा लेंगे। इसके तुरंत बाद किस मुख्यमंत्री बनना है इसका भी फैसला कर लिया जाएगा।

New Delhi : भाजपा ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति,मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विधायकों से करेंगे रायशुमारी

दरअसल 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई थी तभी से मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कई नेताओं के नाम लिए जा रहे थे लेकिन असमंजस की स्थिति बनी रही। जिसके लिए अब भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर अलग-अलग तीनों राज्यों में भेजे जाएंगे।

New Delhi : भाजपा ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति,मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विधायकों से करेंगे रायशुमारी

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा कम बनाने के चयन को लेकर तीनों राज्यों में जाकर चुनाव में विजय हुए विधायकों से सलाह मशवरा करेंगे इसके बाद विधायकों के बहुमत के आधार पर पर्यवेक्षक केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व विधायकों के समर्थन वाले सीएम फेस को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा करेंगे।

New Delhi : भाजपा ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति,मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विधायकों से करेंगे रायशुमारी

केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मध्यप्रदेश के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉक्टर के लक्ष्मण और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लकड़ा की नियुक्ति की गई है।
वही राजस्थान राज्य के लिए पर्यवेक्षकों में से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्ति में से केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय जहाजरानी बंदरगाह और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की नियुक्ति की गई है।

New Delhi : भाजपा ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति,मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विधायकों से करेंगे रायशुमारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *