प्रयागराज (संवाद)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ के मौनी स्नान के दिन गंगा नदी के तट पर भगदड़ मचने की खबर सामने आई है। यह घटना मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि लगभग 2 बजे की है। उसे समय लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा तट पर जमे हुए थे और स्नान करने के लिए आगे बढ़ रहे थे इसी बीच भगदड़ मच गई।
UP: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत
महाकुंभ में मौनी स्नान के दिन मची भगदड़ में मरने वालों या घायलों के अधिकृत आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन तमाम देसी विदेशी मीडिया के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें मृतकों की संख्या 20 से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। हालांकि प्रयागराज प्रशासन की ओर से इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
UP: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत
बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ में आज बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु जमा हुए थे तभी मंगलवार बुधवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे जब श्रद्धालु गंगा नदी के तट पर स्नान के लिए पहुंचे इस दौरान भीड़ में भगदड़ मच गई पहले धक्का मुक्ति शुरू हुई इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई धक्का मुक्के से कुछ लोग गिर गए जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया।