यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने की जानकारी मिली है घटना में तीन लोगों की मौत और नौ लोग घायल हुए हैं यह बस ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही थी जो सिमरोल थाना अंतर्गत भेरू घाट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना सोमवार की देर शाम की है जब बस ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही थी। पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इंदौर के माई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में पदमा बाई उम्र 45 वर्ष राहुल उम्र 25 वर्ष और अनीता की मौत हुई है। अनीता और पदमा दोनों बहने हैं जिनकी मौत हुई है। जानकारी में बताया गया कि यात्रियों से भरी बस ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रहे थे तभी चोरल से भेरू घाट पर चढ़ते समय डायवर्जेंट के मोड पर बस पलट कर खाई में गिर गई। खाई में गिरने की आवाज सुनकर वही नजदीक पर इस ढाबे के लोगों ने सुना और वह वहां जाकर देखा तो बस खाई में गिरी हुई थी उनके द्वारा तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाल और 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इंदौर के माई अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है घटना की जानकारी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए घटना में मृतकों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। हादसे की वजह यह भी रही है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था।