MP: बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जेल में मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री,क्या विधायक की बढ़ेगी मुश्किले.?

मउगंज (संवाद) । मध्य प्रदेश सरकार के एक भाजपा विधायक के जिद के आगे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ इसके बाद मौके पर मौजूद विधायक को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर अस्थाई जेल में रखा हुआ है विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है मामला दर्ज होने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री अस्थाई जेल में विधायक से मिलने पहुंचे हैं जहां उन्होंने 3 घंटे तक उनके साथ रहकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।
दरअसल मऊगंज जिले के खटखरी पुलिस चौकी इलाके में 9 से ज्यादा जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने थे जहां बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई इसके पहले एक पक्ष के द्वारा स्वयं ही बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा है इस दौरान विधायक को देख एक पक्ष के द्वारा विवाद शुरू किया गया और देखते ही देखते मुस्लिम पक्ष और दलित पशुओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पात्रा और एक का दुख का आगजनी की घटना भी हुई है।
पूरा माहौल बिगड़ता देख पुलिस बल ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर मौजूद विधायक प्रदीप पटेल को अपनी कस्टडी में लेकर अस्थाई जेल के तौर पर सामुदायिक भवन लेकर पहुंचे जहां उन्हें नजर बंद करके रखा गया है। शुरुआत में तो पुलिस ने विधायक पर किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में पुलिस के द्वारा ही जानकारी दी गई की विधायक प्रदीप पटेल के ऊपर धारा 126 135 और धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है और विधायक को अस्थाई रूप से बनाए गए जेल सामुदायिक भवन में रखा गया है।
विधायक के खिलाफ कार्यवाही होने के बाद मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह पटेल उनसे मिलने पहुंचे हैं जहां उन्होंने अस्थाई जेल में विधायक के साथ 3 घंटे बिताए हैं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। फिलहाल विधायक को अभी आगे भी कस्टडी में लिए जाने का अंदेशा जताया गया है।
बताया गया कि उक्त भूमि में मुस्लिम समुदाय और दलित समुदाय के लोगों के मकान हैं। जिसमें एक समुदाय के द्वारा उनके पूर्वजों के भूमि होने का दावा किया जा रहा है इस मामले की एक याचिका हाई कोर्ट जबलपुर में भी दाखिल की गई है जहां सुनवाई की जा रही है। लेकिन एक पक्ष इस भूमि से अतिक्रमण खाली करना चाहता है लेकिन फिलहाल कार्यवाही नहीं होने से भाजपा विधायक और उनके समर्थक जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। जिस कारण दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ देखते ही देखते मौके पर पत्थर और एक का दुख का आज चने की घटना भी शुरू हो गई पथराव के कारण कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हुए हैं।
विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि वह इस संबंध में 4 महीने पहले प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा इस और कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। वही जिला प्रशासन का कहना है कि विधायक की जिद के आगे यह माहौल निर्मित हुआ है जबकि मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है कोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन कार्यवाही जरूर करता।
Leave a comment