MP: आखिर पुलिस नेताओ का क्यों निकाल रही कॉल डिटेल,विधायक के आरोप से डिप्टी सीएम के सामने गरमाया मुद्दा

सागर (संवाद)। मध्यप्रदेश के सागर में पूर्व मंत्री एवं विधायक ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने सीडीआर का मुद्दा उठाकर माहौल गर्मा दिया है। पिछली शिवराज सरकार में गृहमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि स्थानीय पुलिस पुलिस महकमें के बड़े अफसरों की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इसके बाद उन्हें धमकाया जा रहा है। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
Contents
MP: आखिर पुलिस नेताओ का क्यों निकाल रही कॉल डिटेल,विधायक के आरोप से डिप्टी सीएम के सामने गरमाया मुद्दाMP: आखिर पुलिस नेताओ का क्यों निकाल रही कॉल डिटेल,विधायक के आरोप से डिप्टी सीएम के सामने गरमाया मुद्दाMP: आखिर पुलिस नेताओ का क्यों निकाल रही कॉल डिटेल,विधायक के आरोप से डिप्टी सीएम के सामने गरमाया मुद्दाMP: आखिर पुलिस नेताओ का क्यों निकाल रही कॉल डिटेल,विधायक के आरोप से डिप्टी सीएम के सामने गरमाया मुद्दा
जियोस की बैठक में जिले के प्रभारी व उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल अलग-अलग विभागों के कामों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान यह मुद्दा उठाया गया। गृह विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग देख चुके खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एसपी, आईजी की अनुमति के बगैर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं।
जवाब में जिले के प्रभारी मंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। विधायक के द्वारा उठाए इस मुद्दे पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह हमारे अधिकार में ही नहीं है। तब विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे सफाई नहीं चाहिए, गृहमंत्री रहा हूं मुझे सब पता है। यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है, क्यों हो रहा है। ऐसा पहली बार है जब जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने खुलकर आरोप लगाए।
इस मामले में भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मोबाइल के सीडीआर निकालने के मामले 5 महीने से सामने आए हैं। इसमें कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस अफसर धमकियां देकर बता रहे हैं कि आपने कुछ लोगों से बार-बार बातें फोन पर की हैं। मुझे लोग आकर बता रहे हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। इसलिए यह बात प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी।
एसपी विकास शाहवाल का कहना है कि अपराधों की जांच के लिए सीडीआर निकालते हैं। कहीं किसी ने गड़बड़ी की है तो इसकी जांच करवा लेंगे।
Leave a comment