धार (संवाद)। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक आदिवासी छात्रावास में छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही के चलते 12वीं कक्षा के दो छात्रों की दुखद मौत हो गई। यह दोनों छात्र हॉस्टल में बनी पानी की टंकी सफाई करने गए थे इस दौरान दोनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद दोनों के शवों को नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर मामले में स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।
MP: लापरवाही से 2 आदिवासी छात्रों की हुई मौत, हॉस्टल में पानी की टंकी सफाई करने के दौरान लगा करंट
यह पूरा मामला धार जिले के रिंगनोद के सीनियर छात्रावास का मामला है जहां आज बुधवार की सुबह 2 कक्षा 12वीं के छात्र छात्रावास की पानी टंकी की सफाई करने टंकी में उतरे थे। इस दौरान टंकी के आसपास फैली बिजली की तारे और टंकी में लगी मोटर में विद्युत प्रवाहित हो रहा था इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
MP: लापरवाही से 2 आदिवासी छात्रों की हुई मौत, हॉस्टल में पानी की टंकी सफाई करने के दौरान लगा करंट
घटना सुबह 7:30 बजे की है जानकारी के बाद हॉस्टल प्रबंधन और हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्र पानी टंकी की ओर दौड़ लगा दिए और टंकी के आसपास पहले करंट को बंद किया गया इसके बाद दोनों के शव को बाहर निकाल कर धार जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद जिला प्रशासन सहित पुलिस एक्टिव हो गए और मौके पर पहुंचे हुए हैं। करने वाले दोनों छात्र कक्षा 12वीं में पढ़ते थे जिनका नाम विकास सिंह और आकाश निनामा है।
MP: लापरवाही से 2 आदिवासी छात्रों की हुई मौत, हॉस्टल में पानी की टंकी सफाई करने के दौरान लगा करंट
मामले में बड़ा सवाल यह है कि छात्रावास में पढ़ाई करने रह रहे छात्रों से आखिर पानी की टंकी की सफाई करने के लिए किसने कहा था जबकि शासन के द्वारा छात्रावास के कामों के लिए स्टाफ मौजूद रहता है। इसके अलावा जब छात्र पानी की टंकी सफाई करने गए थे उसे दौरान विद्युत का प्रवाह बंद क्यों नहीं किया गया। मामले में स्थानीय विधायक ने भी छात्रों की मौत पर चिंता जताई है। विधायक ने कहा है कि मामले की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।