MARUTI ने लॉन्च किया Alto का टॉप मॉडल लॉन्च ,जानिए फीचर्स ?

Blogger
3 Min Read

नमश्कार दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , मारुती कंपनी की Alto कार अधिकतर लोगो की पसंदीदा कार है। जो लोग माइलेज कार चाहते है उन लोगो की पहली पसंद Alto कार को का माना जाता है। Alto कार को सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मानी जाती है। इस वजह से Alto को माइलेज की रानी भी कहा जाता है। लेकिन अब कंपनी ने अपडेट वर्जन के साथ मारुती Alto को लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने इस मिनी कार को धांसू लुक दिया है। अगर आप देखेगे तो ऐसा ही लगेगा की कोई छोटी लग्जरी SUV कार खड़ी है। न्यू मारुती Alto फीचर्सलैस होगी और पहले से भी ज्यादा पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया है। आइये न्यू Alto में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।

MARUTI ने लॉन्च किया Alto का टॉप मॉडल लॉन्च ,जानिए फीचर्स ?

Maruti Alto का इंजन

Maruti Alto में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने दमदार पावरफुल 796cc का इंजन दिया है। जो 6000rpm पर 47.3 bhp पॉवर और 3500rpm पर 69nm का टार्क जनरेट करती है। जैसे की हमने पहले ही आपको बताया की New Maruti Alto माइलेज काफी अच्छा देने वाली है। यह कार ग्राहकों को 24 kmpl का तक शानदार माइलेज दे सकती है। कंपनी ने इसमें 17 लिटर का पेट्रोल फ्यूअल टैंक दिया है।

MARUTI ने लॉन्च किया Alto का टॉप मॉडल लॉन्च ,जानिए फीचर्स ?

ALSO READ गरीबो का मसीहा बनकर launch हुई Rajdoot Bike गजब के फीचर्स के साथ जाने कीमत

Maruti Alto के फीचर्स

Maruti Alto में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राईवर एयर बैग्स, मजबूत सीट बेल्ट, एडजेस्टेबल सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है। इसके अलावा एडवांस और आधुनिक फीचर्स भी प्रदान किये है। इस कार में आपको भर भर के दमदार फीचर्स मिलने वाले है। जैसे की सॉलिड डिस्क आगे वाले पहिये में, पिछले वाले पहिये में ड्रम ब्रेक सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, पॉवर विंडो, धांसू म्यूजिक सिस्टम, ट्यूबलैस टायर, एलॉय व्हील, आरामदायक सीट, बड़ा केबिन आदि काफी सारे फीचर्स दिए गए है। जो New Maruti Alto को सुविधाजनक बनाते है।

MARUTI ने लॉन्च किया Alto का टॉप मॉडल लॉन्च ,जानिए फीचर्स ?

Maruti Alto कीमत

Maruti Alto को कंपनी ने अलग अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है। जिसमे आपको बेस्ड मॉडल से लेकर टॉप मॉडल मिलने वाला है। इस कार की अनुमानित की 4 से 6 लाख के बीच हो सकती है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *