Katni: भाजपा पदाधिकारी गोलीकांड मामले में पुलिस का एनकाउंटर,पुलिस मुठभेड़ में आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को लगी गोली

Editor in cheif
2 Min Read

कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत कैमोर मैं दिनदहाड़े बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख और भाजपा कार्यकर्ता निलेश उर्फ नीलू रजक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए थे इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल मचाया। देर रात आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ में दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की गंभीरता और स्थानीय नेताओं लोगों के दबाव के चलते पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया इसके पहले लोगों के बवाल के चलते प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था जिससे कोई भी अपनी घटना ना हो लेकिन लोगों की मांग के कारण पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस से आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ की मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Katni: बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,समर्थको ने जमकर मचाया हंगामा

इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गोली मारी है बताया जाता है कि दोनों आरोपियों को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने जानकारी दी है कि इलाके की कजरावारा में आरोपियों की छिपे होने की जानकारी मिली थी जब पुलिस धर पकड़ की कार्रवाई करने पहुंची तब आरोपियों की तरफ से फायरिंग की गई। पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल है।

इसके पहले जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले में कैमूर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को मामले में लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच कर दिया है। हालांकि अब धीरे-धीरे इलाके में शांति बहाल हो गई है लेकिन पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरतते हुए किसी भी अपनी घटना के लिए मुस्तैद है।

MP: गुसाई महिला ने पत्थर पटककर चकनाचूर कर दी नेताजी की कार,गाड़ी छोड़ डरकर भागे नेताजी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *