Katni News: जहरीली गैस रिसाव से कुएं में फंसे 4 लोगों की दुखद मौत से पूरे इलाके में मातम,उमरिया कोल माइंस की रेस्क्यू टीम ने देर रात कुएं से निकाले शव

0
149
कटनी (संवाद)। कटनी शहर के नजदीक जुहली गांव में कुएं में जहरीली गैस रिसाव के कारण चार लोगों की दुखद मौत हो गई गांव के बाहर नादन हार के खेत में बने एक कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने लोगों में उतरे थे जहां  जहरीली गैस के रिसाव से वह बेहोश हो गए इसके बाद दो अन्य लोग उन्हें बचाने कुएं में उतरे और वहीं घटना के शिकार हो गए। कुएं में जहरीली गैस से कुल 4 लोगों की दुखद मौत हुई है। घटना के बाद उमरिया कोल माइंस की रेस्क्यू टीम के द्वारा देर रात चारों के सब कुएं से बाहर निकल गए हैं।

Katni News: जहरीली गैस रिसाव से कुएं में फंसे 4 लोगों की दुखद मौत से पूरे इलाके में मातम,उमरिया कोल माइंस की रेस्क्यू टीम ने देर रात कुएं से निकाले शव

कटनी शहर की बेहद नजदीक ग्राम जुहली स्थित
 नादन हार खेत मे बने कुए में समर्सिबल मोटर पंप लगाने खेत और कुएं के मालिक राजा भैया दुबे अपने भतीजे के साथ पहुंचे हुए थे जहां राजा भैया कुएं के नीचे उतरे लेकिन जहरीली गैस के रिसाव से वह बेहोश हो गए इसके बाद उनका भतीजा निखिल दुबे उनकी हालत देख उसे लगा कि शायद इन्हें करंट लगा होगा इसके बाद वह करंट बंद करके स्वयं कुएं में उतर गया और वह भी जहरीली गैस का शिकार हो गया। इसके बाद वही खेत के पास अन्य किसान राजेश कुशवाहा और पिंटू कुशवाहा अपने खेत में काम कर रहे थे वह भी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने के चक्कर में वह भी कुएं में उतर गए। इस तरह चारों लोग कुएं में जहरीली गैस का शिकार हुई है।

Katni News: जहरीली गैस रिसाव से कुएं में फंसे 4 लोगों की दुखद मौत से पूरे इलाके में मातम,उमरिया कोल माइंस की रेस्क्यू टीम ने देर रात कुएं से निकाले शव

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया गांव भर के लोग कुएं के पास पहुंचकर एकत्रित हो गए वहीं उनके द्वारा जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक संदीप जयसवाल भी मौके पर पहुंच गए वहीं स्थानीय एनकेजे थाना पुलिस मौके पर डटी रही। पुलिस के द्वारा अपने स्तर पर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए गए लेकिन वह सफल नहीं हो पाई इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा उमरिया कोल माइंस से रेस्क्यू के लिए टीम को बुलाया गया।

Katni News: जहरीली गैस रिसाव से कुएं में फंसे 4 लोगों की दुखद मौत से पूरे इलाके में मातम,उमरिया कोल माइंस की रेस्क्यू टीम ने देर रात कुएं से निकाले शव

इस दौरान घटना को काफी समय बीत चुका था और लोगों के द्वारा संदेह जताया जा रहा था कि कई घंटे बीतने के बाद शायद ही वह चारों लोग जिंदा बचे हो।चूंकि जिला प्रशासन के पास त्वरित रेस्क्यू करने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं था जिससे बेहोश पड़े चारों लोगों को कुए से बाहर निकाला जा सके और देखते ही देखते कई घंटे बीत गए। जिला प्रशासन के द्वारा उमरिया से बुलाई गई कोल माइंस की रेस्क्यू टीम भी रात्रि में पहुंची और रिस्की अभियान शुरू किया बताया जाता है कि रात्रि 3 बजे रेस्क्यू टीम के द्वारा कुएं में फंसे चारों लोगों के शव को बाहर निकाला गया है। 4 लोगों की दुखद मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Katni News: जहरीली गैस रिसाव से कुएं में फंसे 4 लोगों की दुखद मौत से पूरे इलाके में मातम,उमरिया कोल माइंस की रेस्क्यू टीम ने देर रात कुएं से निकाले शव

नौजवानो को अपनी ओर आकर्षित करने आ गई KTM 890 Duke क्रूजर bike रापचिक फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here