Katni News: चुनाव प्रचार के दौरान विधायक के समर्थक ने आम मतदाता को मारा थप्पड़,घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,मामले में शुरू हुई सियासत

Katni (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर पर जहां राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा एक दूसरे दाल और व्यक्ति के ऊपर जिस तरीके से हमलावर हैं वहीं अब नेताओं की बौखलाहट इस कदर हो चुकी है कि अब चुनाव प्रचार के दौरान आम मतदाता के द्वारा विरोध या शिकायत करने के चलते उन्हें थप्पड़ भी खाना पड़ रहा है। इसी तरीके का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मौजूदा विधायक के समर्थक नेता के द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान एक आम मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल इस बार के विधानसभा चुनाव 2023 में जिस कदर तमाम संस्थाओं के द्वारा बताई जा रहे सर्वे के अनुसार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते दिखाई जा रहा है और शायद यही मुख्य वजह है कि भाजपा के नेताओं के द्वारा बौखलाहट में कुछ ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान गांव में उपस्थित जन समूह में से एक युवक शिकायत दर्ज करने लगा इस दौरान उसने ऐसा कुछ कह दिया जिससे नेताजी नाराज हो उठे और उसे धमकाते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक यह पूरा मामला कटनी जिले की विजयराघौगढ़ विधानसभा से सामने आया है जिसमें रजरवारा गांव में रात लगभग 10:30 बजे भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए थे जहां गांव के लोग एकत्रित होकर बातचीत कर रहे थे इस दौरान गांव के निवासी युवक कालूराम के द्वारा विधायक के समर्थक नेता और जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष उदय राज सिंह चौहान से किसी बात को लेकर बहस की जा रही थी। युवक कालूराम के द्वारा कुछ ऐसी बात कह दी गई जिससे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत उदय राज सिंह नाराज हो उठे और वह युवक को धमकाते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
घटना के दौरान मौके पर अन्य कई गांव के लोग मौजूद रहे हैं इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है घटना के बाद युवक ने विजय राघौगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें वायरल वीडियो के आधार पर और युवक की शिकायत पर पुलिस ने जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष उदय राज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के समय उपस्थित लोगों में से किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहा है हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
घटना के बाद राजनीतिक खेमे में हलचल मच गई है और अब इसे सियासती रंग भी देना शुरू हो गया है बताया गया कि ग्रामीण युवक कालूराम कांग्रेस समर्थित व्यक्ति है इस कारण वह भाजपा नेताओं के द्वारा गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचने पर विरोध व्यक्त कर रहा था भाजपा नेताओं ने कहा कि यह भाजपा के नेताओं को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश है और इसी साजिश के तहत वह कांग्रेस समर्थित युवक ने जबरन नेताओं से बढ़ने का काम किया है। पबरहाल मामला तूल पकड़ लिया है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पब्लिक मीटिंग में नेताओं के द्वारा आम मतदाता को धमकाना और थप्पड़ मारना कहीं बीजेपी पार्टी और उसके उम्मीदवार को महंगा ना पड़ जाए।
Leave a comment