Katni:दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे 4 दोस्त,बस से टकराई कार हादसे में चारो की दुखद मौत

0
193
कटनी (संवाद)। उमरिया से कटनी नेशनल हाईवे 43 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे दोस्तों की कार एक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें कार में सवार चारों की दुखद मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Katni:दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे 4 दोस्त,बस से  टकराई कार हादसे में चारो की दुखद मौत

यह दुखद हादसा उमरिया से कटनी नेशनल हाईवे 43 के कटनी के नजदीक सुर्खी टैंक के पास हुआ है। बताया गया कि बस क्रमांक एमपी 54/0558 तेज रफ्तार से कटनी से बड़वारा की तरफ जा रही थी, इस दौरान सामने से एक कार जिसमें 4 दोस्त सवार थे वह आ रही थी। बताया गया कि अचानक बस के टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और बस का एक हिस्सा सामने से आ रही कार को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त रही की कर की पर कच्चे उड़ गए इसके बाद कार के ऊपर बस चढ़ गई और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई।

Katni:दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे 4 दोस्त,बस से  टकराई कार हादसे में चारो की दुखद मौत

बताया गया कि कार में सवार चारों युवक बुरी तरीके से कार में फंस चुके थे। स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा किसी कदर चारों को कार से बाहर निकल गया और उन्हें जिला चिकित्सालय कटनी भेजा गया जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Katni:दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे 4 दोस्त,बस से  टकराई कार हादसे में चारो की दुखद मौत

हादसे में कर सवार मृतकों की शिनाख्ती के रूप में कटनी जिले के थाना एनकेजे अंतर्गत ग्राम जुहला निवासी 30 वर्षीय रोहन दुबे प्रियांशी दुबे गायत्री नगर निवासी अतुल मिश्रा उम्र 27 वर्ष और उनके एक अन्य साथी के रूप में हुई है। चारों दोस्त कार नंबर एमपी 21/ZA/4386 में सवार होकर बड़वारा की तरफ घूमने गए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे और जुहली के नजदीक सुर्खी टैंक के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। बताया गया कि कुछ दिन पहले जुहली में हुए कुएं से जहरीली गैस रिसाव के दौरान मृत हुए दुबे परिवार के दो युवक सदस्य बताए जा रहे हैं।

Katni:दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे 4 दोस्त,बस से  टकराई कार हादसे में चारो की दुखद मौत

मार्केट में तूफान मचाने आई Kawasaki Ninja 500 की धाकड़ बाइक तूफानी फीचर्स के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here