खोल बटन मेरी कुर्ती के’ गाने पर हसीनाओं की जुगलबंदी ने महफ़िल में लगाई आग, आप भी देखे वीडियो

0
131

आपने अकेले डांस तो खूब देखे होंगे, मगर मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों की धमाकेदार जुगलबंदी कुछ और ही लेवल होती है! दर्शक तो झूम उठते हैं और ऐसे डांस वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा देते हैं। उसी लिस्ट में शुमार किया जा सकता है ‘पंडित रोहिताश डीजे ऑफिशियल डांस’ चैनल द्वारा 24 अप्रैल को शेयर किया गया ये कमाल का डांस वीडियो।

खोल बटन मेरी कुर्ती के’ गाने पर हसीनाओं की जुगलबंदी ने महफ़िल में लगाई आग, आप भी देखे वीडियो

Read more : T-20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की होगी वापसी! फैंस को दी खुशखबरी

इस वीडियो में “खोल बटन मेरी कुर्ती के” गाने पर दो डांसर्स की शानदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है। ये वीडियो मात्र 5 दिनों में ही 41 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है (खबर लिखने तक)। ये वीडियो बीते महीने 23 मार्च को अटेली में आयोजित हुए भव्य रागनी दंगल का है। मंच पर धमाल मचाने वाले इन दो कलाकारों के नाम हैं – मानू और नीलम शर्मा. दोनों ही मुकेश फौजी और माही पटेल के सुपरहिट गाने “खोल बटन मेरी कुर्ती के” पर धमाल मचा रहे हैं।

खोल बटन मेरी कुर्ती के’ गाने पर हसीनाओं की जुगलबंदी ने महफ़िल में लगाई आग, आप भी देखे वीडियो

Read more : TVS Apache को जोर का थप्पड़ मारेंगी Honda की लग्जरी बाइक, जाने कीमत और ताबरतोड़ फीचर्स की जानकारी

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे मानू और नीलम एक-दूसरे को गले लगाकर डांस कर रहे हैं। मंच पर मौजूद दर्शक और यहां तक ​​कि वहां बैठे लोग भी दोनों को देखकर रोमांच और उत्साह से भर उठे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here