जबलपुर (संवाद)। सनसनीखेज वारदात जबलपुर के कुंडम तहसील इलाके से सामने आई है जहां एक पटवारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को एक बोरे में भरकर डेम में फेंक दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने पूरे मामले की तपतीश के दौरान खुलासा किया है जिसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पटवारी पति ही निकला है।
Jabalpur: पटवारी ने पहले कर दी पत्नी की हत्या,बाद में गुमशुदगी की दर्ज कराया रिपोर्ट, 3 साल पहले किया था लव मैरिज
अनुदान राशि की सहायता से मछली पालन में कमाए 13 से 14 लाख सालाना ,जाने क्या है अनुदान प्रक्रिया
Contents
Jabalpur: पटवारी ने पहले कर दी पत्नी की हत्या,बाद में गुमशुदगी की दर्ज कराया रिपोर्ट, 3 साल पहले किया था लव मैरिजJabalpur: पटवारी ने पहले कर दी पत्नी की हत्या,बाद में गुमशुदगी की दर्ज कराया रिपोर्ट, 3 साल पहले किया था लव मैरिजJabalpur: पटवारी ने पहले कर दी पत्नी की हत्या,बाद में गुमशुदगी की दर्ज कराया रिपोर्ट, 3 साल पहले किया था लव मैरिज
पूरा मामला जबलपुर के कुंडम तहसील अंतर्गत चौरई कला गांव की बताई गई है। पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते पटवारी पति ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है पटवारी पति रंजीत मार्को के द्वारा 22 अप्रैल की रात पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दिया और उसकी लाश को बोरे में भरकर गांव से काफी दूर सीता खुदरी डैम में फेंक दिया। बाद में स्वयं पुलिस थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Jabalpur: पटवारी ने पहले कर दी पत्नी की हत्या,बाद में गुमशुदगी की दर्ज कराया रिपोर्ट, 3 साल पहले किया था लव मैरिज
पुलिस के द्वारा मामले की जांच के दौरान तक सामने आए की स्वयं पटवारी पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा है। पुलिस ने पटवारी रंजीत मार्को के ऊपर हत्या की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटवारी रणजीत सिंह मार्को शाहपुरा ब्लॉक के गांव में पटवारी के पद पर पदस्थ है। पटवारी ने लगभग 3 साल पहले मृतक पत्नी से लव मैरिज किया था। उनका एक बेटा भी है।