2 हजार में पूरा केश सेटल कर दूंगा,एडीपीओ का फरियादी से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

उमरिया (संवाद)। पूरे प्रदेश के साथ उमरिया जिले में भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। कोई दबी में तो कोई खुलेआम रिश्वत ले रहा है, तो कोई भ्रष्टाचार कर रहा है। लेकिन न्याय के मंदिर में ऐसी बात सामने आती है तो सभी को आश्चर्य जरूर होता है। इसी से जुड़ा एक मोबाइल फोन में बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें बताया गया है कि यह ऑडियो कोर्ट के एडीपीओ और फरियादी के बीच बातचीत का है। जिसमें एडीपीओ के द्वारा फरियादी से केश को रफा दफा करने रिश्वत मांगी जा रही है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला है जिले के मानपुर न्यायालय का बताया जा रहा है, जहां पदस्थ एडीपीओ ने एक केश को रफा-दफा करने के नाम पर खुलेआम फोन पर फरियादी से पैसे फोनपे पर मांग डाले, पीड़ित ने काफी मिन्नतें की लेकिन मजाल है कि साहब पिघल जाये। इसी बातचीत का आडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एडीपीओ पीड़ित से पैसे नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं कि यहां भूखे पेट कुछ नहीं होता अगर मैं तुम्हारी मदद कर रहा हूं तो कुछ फीस भी लूंगा।
इस तरह के खुलेआम पैसे मांगे जा रहे हैं वह भी न्याय के मंदिर में जहां लोगों को भगवान से भी बढ़कर उम्मीद होती है कि अब हमें न्याय मिलेगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह साहब कोई और नहीं बल्कि मानपुर न्यायालय के एडीपीओ नारायण सिंह धुर्वे का हैं, जो न्यायालय में सरेआम भ्रष्टाचार को फैला रहे हैं, जिसका आडियो पीड़ित ने रिकॉर्ड कर सोसल मीडिया में वायरल करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। यह समाचार सूत्रों के हवाले से जारी किया जा रहा है, सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो की पुष्टि पंजायती संवाद नहीं करता है।
Leave a comment