Katni: महिलाओं से करीब 10 लाख का अवैध गांजा जप्त, काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा

0
62
कटनी (संवाद)।जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत बड़वारा टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास से पुलिस ने कांबिग गश्त के दौरान मादक पदार्थ गांजे के साथ तीन महिलाओ को गिरफ्तार किया है। जो गांजे की तश्करी की फिराक में थी।

Katni: महिलाओं से करीब 10 लाख का अवैध गांजा जप्त, काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा

मामले की जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी किशोर द्विवेदी ने बताया कि कांबिग गश्त के दौरान  बड़वारा टोला स्टेशन रोड के पास सड़क किनारे तीन महिलाएं प्लास्टिक की बोरी लिए खड़ी हुई थी। पुलिस को आता देख तीनो महिलाएं घबरा गई। जिनके पास पहुँच कर पुलिस ने उनके पास मौजूद सामान की जांच करने पर प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गाँजा रखा पाया गया। कुल 65 किलो 640 ग्राम गाँजा जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 84 हजार रुपये है।

Katni: महिलाओं से करीब 10 लाख का अवैध गांजा जप्त, काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा

महिलाओ के पास से बरामद किया गया है। पकड़ी गई महिलाओ में जगराही पारधी 25 वर्ष निवासी महुआ खेड़ा पन्ना शाहनगर, बिन्नी पारधी 25 वर्ष निवासी महुआ खेड़ा शाहनगर, खड्ड़ी पारधी निवासी रीठी हरदुआ शामिल पकड़ी गई तीनों महिलाओ के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया था जहां पूरे मामले का खुलासा किया गया।

Katni: महिलाओं से करीब 10 लाख का अवैध गांजा जप्त, काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here