सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए जारी किया नया आदेश

0
91

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनभोगी 31 मई तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल शुरू कर दिया गया है. विभाग के उपनिदेशक अनिल माच्या ने बताया कि पेंशनभोगी अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपनी अंगुलियों के निशान से सत्यापन करा सकते हैं।

सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए जारी किया नया आदेश

इसके अलावा पेंशनभोगी विभाग द्वारा जारी मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे ही अपना चेहरा अपने मोबाइल में कैद कर निःशुल्क सत्यापन करा सकते हैं। पेंशनभोगी अपने क्षेत्र के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अपना पेंशन सत्यापन करा सकते हैं।

Read more : PM किसान योजना की 17वीं किस्त की तारीख जारी

हर साल नवंबर और दिसंबर में पेंशनधारकों का वार्षिक सत्यापन होता है। जिले में वर्तमान में 237518 पेंशनधारी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं. अभी 29447 पेंशनधारकों का सत्यापन होना बाकी है। उपखंड क्षेत्र कठूमर में 5630, गोविंदगढ़ में 1038, लक्ष्मणगढ़ में 3308, मालाखेड़ा में 4148, राजगढ़ में 2577, रामगढ़ में 4578, रैणी में 2644, थानागाजी में 4182, उमरैण में 1021, अलवर में 321 पेंशनधारियों का सत्यापन होना है। शहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here