इतने रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, जानें नया रेट

0
149

मई महीने की शुरुआत हो गई है। अब लोगों के लिए राहत भरी खबर आने वाली है। आपको बता दें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। जिसके बाद गैस उपभोक्ताओ को तगड़ा फायदा होने वाला है।

इतने रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, जानें नया रेट

आपको बता दें सरकार के द्वारा 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 19 से 20 रुपये कम में मिलेगा। कम की गई कीमतें 1 मई से लागू हैं। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली और कोलकाता में इतने रुपये सस्ता हो गया सिलेंडर

आपको बता दें मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 1 मई से राजधानी दिल्ली में 9 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती की गई है और इसकी कीमत 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये हो गया है।

इस प्रकार मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये कम होकर अब 1698.50 रुपये रह गया है। चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये कम हुआ है और इसका दाम 1930 रुपये कम होकर 1911 रुपये रह गई है।

Read more : रेडमी ने लांच किया अपने धाकड़ एयरपोर्ट्स, अपनी खूबसूरत आवाज से लूट रहा है ग्राहकों का दिल

बहराल कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये ज्यादा पानी 20 रुपये की कटौत की गई है और अभी तक 1879 रुपये बिक रहा हैं ये सिलेंडर यहां पर अब 1859 रुपये का हो गया है।

अप्रैल महीने में कम हो गई कीमतें

पहले वित्त वर्ष के पहले दिन यानि कि 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर प्राइस में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। कटौती के बाद से राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गई थी।

वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 32 रुपये कम हुई थी और यहां पर ये 1879 रुपये का हो गया था। मुंबई में एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कमी के साथ में 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ में 1930 रुपये कर दी गई थी।

घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल या रेस्तरां पर व्यासायिक उपयोग में होता है। ऐसे में इसकी कीमत घटाने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ घरों की रसोई में उपयोग होने वाले 14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, इनकी कीमत दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये और उज्जवला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये बनी हुई है। कोलकाता में घरेलू सिलेंडर पहले की तरह ही 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है।

इतने रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, जानें नया रेट

केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर एक राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये तक की कटौती का तोहफा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here