Electricity Rates: जनता को मिलेंगा बड़ा झटका 1 अक्टुम्बर से बिजली होगी महंगी इतने फीसदी बढ़ेंगे रेट। जी हाँ अब आपको बता दे की आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है की बिजली का सस्ता होने का इंतजार कर रहे है। लेकिन अब आपको बता दे की अब जनता को काफी बड़ा झट लगने वाला है। और राज्य सरकार बिजली की दरों में वृद्धि कर रहे है। और जानकारी के लिए बता दे की त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने बिजली की दरों में बेहद वृद्धि कर दी है। और इस बार बिजली की दरों में तकरीबन 5 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अधिकारी ने इस बारे में लोगों को कोई जानकारी दी है। आइये जानते है आगे कितनी फीसदी बढ़ेंगी बिजली।
Electricity Rates: जनता को लगेंगा बड़ा झटका 1 अक्टुम्बर से बिजली होगी महंगी इतने फीसदी बढ़ेंगे रेट
यह भी पड़े :- Anganwadi Workers Retirement Age आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हो गई बल्ले बल्ले अब 62 नहीं 65 साल में होंगी रिटायरमेंट
Electricity Rates: जनता को लगेंगा बड़ा झटका 1 अक्टुम्बर से बिजली होगी महंगी इतने फीसदी बढ़ेंगे रेट
बेहद चर्चा के बाद लिया डिसीजन
अब आपकी जानकारी के लिए बता दे की TSECL के प्रबंध निर्देशक देबाशीष सरकार ने PTI से कहा कि सभी चीजों पर विचार करने के बाद और त्रिपुरा राज्य बिजली नियामक आयोग (TERC) के साथ में सलाह होने के बाद ही बिजली दरों में 5 से 7 फीसदी का वृद्धि की गई है। और अब जनता को बिजली पर काफी बड़ा झटका मिलने वाला है और जनता यह खबर सुनकर काफी परेशान हो सकते है।
यह भी पड़े :- Pension Plan कर्जदाताओं की लगी लगी लॉटरी ऐसे निवेश करने पर हर महिने मिलेंगे 2 लाख रुपये जाने पूरी डिटेल
जानते है बिजली की दरों का बढ़ने का कारण
अब आपको बता दे की अब जनता के मन कई सवाल उठ रहे होंगे। और आम लोग तो काफी परेशां भी हो रहे होंगे। लेकिन बता दे कि बिजली की कीमतों में वृद्धि क्यों हो रही है। जी हाँ अब बता रहे है की इसका मुख्य कारण ये है की गैस की में कीमतों में इजाफा होना है। और बीते कुछ वर्षो में लगभग 196 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है।
यह भी पड़े :- Big News:INDIA गठबंधन ने 14 टीवी एंकरों का किया बहिष्कार,इन एंकरों के शो में शामिल नहीं होंगे गठबंधन के प्रवक्ता
इस बारे में सरकार ने दी जानकारी
और अब बिजली बढ़ने से आम जनता को मुसीबत का सामना उठाना पड़ सकता है और बता दे की अब सरकार ने इसको लेकर कहा कि पहले TSECL गैस आधारित बिजली प्रोडक्शन इकाइयों को चलाने के लिए हर महीने गैस कीी कीमतों पर 15 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। लेकिन अब ये बढ़कर 35 करोड़ से 40 करोड़ रुपये मासिक हो गया है। और ऐसे में बिजली की कीमतों में इजाफा होने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
यह भी पड़े :- Satna News लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, सरपंच-पंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप