डिंडौरी (संवाद)। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में बीते दिन हुए चप्पल कांड अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्लोमा इंजीनियर से सहित तमाम शासकीय कर्मचारियों ने आरोपियों के विरुद्ध खोला है मोर्चा। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी। तमाम कर्मचारी संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर गिरफ्तारी की मांग की है।
Dindauri News: थमने का नाम नहीं ले रहा यहां का चप्पल कांड,SDO की पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से से की थी पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 7 मार्च को डिंडोरी जिले के करंजिया जनपद में पदस्थ एसडीओ पंकज सिंह परिहार के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष और उनके साथियों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किए थे। इस दौरान पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते ने एसडीओ की चप्पल से पिटाई की थी। मामले में पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने महिला पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत परस्ते सहित उनके समर्थकों के ऊपर फिर तो दर्ज कर लिए लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
Dindauri News: थमने का नाम नहीं ले रहा यहां का चप्पल कांड,SDO की पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से से की थी पिटाई
दरअसल 7 मार्च को रात्रि करीब 9:00 बजे एसडीओ पंकज सिंह परिहार अपने घर जा रहे थे और वह घर के पास पहुंचे ही थे तभी महिला पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत परस्ते और उनके समर्थक वहां पर पहुंच गए। इस दौरान रंजीत परस्ते ने उनसे कहा कि चलकर वह उनकी गाड़ी में बैठे, लेकिन एसडीओ के द्वारा मना कर देने से नाराज रंजीत परस्ते और उनके समर्थकों ने उनके साथ जबरदस्ती करने लगे और उन्हें गाली गलौज देना शुरू कर दिया।
Dindauri News: थमने का नाम नहीं ले रहा यहां का चप्पल कांड,SDO की पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से से की थी पिटाई
पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष के द्वारा एसडीओ से कहा गया कि उसके समय के तालाब निर्माण का बिल भुगतान कर दिया जाए तब एसडीओ की तरफ से कहा गया कि उनका बिल उनके पास नहीं है बल्कि उप यंत्री के पास होगा इस दौरान पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते ने फोन लगाकर वर्तमान जनपद अध्यक्ष चरण सिंह को भी वहां बुला लिया। वहीं एसडीओ के द्वारा उप यंत्री को भी फोन करके मौके पर बुलाया गया इस दौरान जब पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत परस्ते की बात एसडीओ ने नहीं माना तब रंजीत परस्ते और उनके समर्थक उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे इस दौरान पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष रंजीत परस्ते ने एसडीओ की चप्पल से पिटाई कर दी। इसके अलावा एसडीओ के पास मौजूद शासकीय दस्तावेज को भी फाड़ कर फेंक दिया।
Dindauri News: थमने का नाम नहीं ले रहा यहां का चप्पल कांड,SDO की पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से से की थी पिटाई
किसी कदर एसडीओ पंकज सिंह परिहार वहां से भाग कर पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पंकज सिंह परिहार का आरोप है कि पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत परस्ते के साथ वर्तमान जनपद अध्यक्ष चरण सिंह और अन्य समर्थक भी रहे हैं। जबकि पुलिस ने कुछ ही लोगों पर एफआईआर दर्ज की है एसडीओ ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के द्वारा उनके सास की दस्तावेज को भी फाड़ कर फेंक दिया गया वहीं उनके जेब में 6 से 7 हजार रुपए रहे हैं उसे भी छीन लिया गया है।
Dindauri News: थमने का नाम नहीं ले रहा यहां का चप्पल कांड,SDO की पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से से की थी पिटाई
इधर एसडीओ के साथ हुई मारपीट और चप्पल से पिटाई के बाद डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन संघ के द्वारा मामले में घोर आपत्ति जताते हुए मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए वहीं पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर यवाही करें अन्यथा डिप्लोमा इंजीनियर से संघ कलम बंद और कार्य बंद कर हड़ताल करने को मजबूर होगा संघ ने जिला प्रशासन को इस बाबत ज्ञापन भी सोपा है।
Dindauri News: थमने का नाम नहीं ले रहा यहां का चप्पल कांड,SDO की पूर्व महिला जनपद अध्यक्ष ने चप्पल से से की थी पिटाई
Big Breaking: तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को कुचला 8 की मौके पर मौत, 6 से अधिक लोग घायल