डिंडौरी (संवाद)। जिले के कलेक्टरकलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम कोकोमटा हल्का नंबर 145,148,154 के पटवारी अविनाश कुरसेंगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पटवारी कुर्सिंगा के द्वारा अभिलेख सुधार प्रकरण और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में गंभीर लापरवाही बरती गई है जिसके चलते कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Dindauri News: कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड,CM हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने का मामला
निलंबन आदेश में उल्लेख है कि बुधवार को कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता कल्याण पिता सुन्दर सिंह राठौर निवासी ग्राम कोकोमटा द्वारा शिकायत की गई कि श्री अविनाश कुरसेंगा, पटवारी ह.नं. 145,148,154 द्वारा भूमि खसरा नं. 32/1 का अभिलेख सुधार हेतु प्रकरण में पटवारी द्वारा 16 फरवरी को जांच कर प्रतिवेदन आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा उक्त पटवारी द्वारा सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणों तथा न्यायालयीन प्रकरण में प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नही किया जा रहा है।
Dindauri News: कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड,CM हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने का मामला
अतः मप्र सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 के तहत पटवारी श्री कुरसेंगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय डिण्डौरी के कानूनगो शाखा में रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। साथ ही आदेश में पटवारी श्री कुरसेंगा के निलंबन अवधि में इनके हल्के का प्रभार पटवारी श्री अंकित सोनी को सौंपा गया है।
Dindauri News: कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड,CM हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने का मामला
*Video में देखिए कैसे एक कार अनियंत्रित होकर पुल से 10 फिट गिरी नीचे,*
*6 लोगों की अटकी जान*
35 km माइलेज के साथ मार्केट में पेश हुई New Maruti WagonR की धांसू कार आधुनिक फीचर्स के साथ जाने कीमत👇👇👇https://panchayatisamvad.com/new-maruti-wagonrs-cool-car-introduced-in-the-market-with-35-km-mileage-know-the-price-with-modern-features/