Dindauri News: लोकायुक्त की टीम गई थी रिश्वतखोर जीआरएस को पकड़ने,पहुंच गए अस्पताल के बेड पर

Dindauri (संवाद)। लोकायुक्त जबलपुर की टीम एक रिश्वतखोर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को रंगे हाथ पकड़ने डिंडोरी जिले के शहपुरा गई थी, जहां से वह घर पकड़ की कार्यवाही करके देर शाम वापस जबलपुर लौट रही थी इस दौरान उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया जिसमें लोकायुक्त टीम के दो इंस्पेक्टर और 4 आरक्षक घायल हो गए। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Contents
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की बहनों को लाडली बहन योजना के माध्यम से प्रतिमा उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं इसके अलावा उन लाडली बहनों को आवास दिए जाने की भी योजना है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के अंतर्गत शाहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत सरसवाही में लाडली बहन सावित्री का फार्म इसी योजना के तहत भराया गया था। परंतु आवास स्वीकृति के नाम पर रोजगार सहायक आवेदक से रिश्वत के नाम पर रूपों की मांग कर रहा था।
जिससे परेशान होकर महिला सावित्री के पति अशोक ने रोजगार सहायक नान सिंह मसराम के द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। लोकायुक्त टीम के द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर ग्राम रोजगार सहायक नान सिंह को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और प्लान अनुसार मंगलवार 17 अक्टूबर को लोकायुक्त टीम शाहपुरा पहुंच गई। जहां हितग्राही के द्वारा शहपुरा के बस स्टैंड में ग्राम रोजगार सहायक नान सिंह को रिश्वत की राशि ₹500 दिए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त द्वारा ग्राम रोजगार सहायक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद आगे की कार्यवाही की गई कार्यवाही उपरांत जब टीम देर शाम वापस जबलपुर लौट रही थी तभी उनका बोलेरो वाहन ददरगांव में अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में लोकायुक्त टीम के दो इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए,इसके अलावा 4 अन्य को भी छोटे आई है जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जबलपुर रिफर कर दिया गया।
Leave a comment