Dindauri: भगोड़े असिस्टेंट कमिश्नर पर पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित, छात्र-छात्राओं के करोड़ों रुपए डकारने का मामला

0
1286
डिंडौरी (संवाद)। डिंडोरी जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ फरार सहायक आयुक्त के खिलाफ अब डिंडोरी पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने कहा है कि सहायक आयुक्त का पता बताने वाले व्यक्ति को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। सहायक आयुक्त के खिलाफ आदिवासी छात्र-छात्राओं की करोड़ों की छात्रवृत्ति डकारने का मामला दर्ज है। पुलिस के द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद सहायक आयुक्त की लगातार तलाश की जा रही है।

Dindauri: भगोड़े असिस्टेंट कमिश्नर पर पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित, छात्र-छात्राओं के करोड़ों रुपए डकारने का मामला

दरअसल डिंडोरी जिले के जनजाति कार्य विभाग आदिम जाति कल्याण में पदस्थ रहे सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान जिले के आदिवासी और दलित छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति के करोड़ों रुपए डकार लिए। उनके द्वारा अपने गृह जिले शहडोल के रिश्तेदार और जान पहचान वालों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई। इसके अलावा उन्होंने अपने कई जान पहचान के फर्मों में भी राशि भेजी गई थी।

Dindauri: भगोड़े असिस्टेंट कमिश्नर पर पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित, छात्र-छात्राओं के करोड़ों रुपए डकारने का मामला

मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र-छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति की राशि नहीं पहुंची इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में दूसरे सहायक आयुक्त की पदस्थापना की गई तब पूरे मामले की जांच कर कर वर्तमान सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के द्वारा अपने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह हईके के खिलाफ 21 फरवरी को सिटी कोतवाली डिंडोरी में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी सहायक आयुक्त अमर सिंह के खिलाफ 420, 409 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Dindauri: भगोड़े असिस्टेंट कमिश्नर पर पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित, छात्र-छात्राओं के करोड़ों रुपए डकारने का मामला

प्रारंभिक जांच में यह मामला लगभग 2 करोड़ 49 लाख की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया था। जांच के बाद यह राशि और भी बढ़ गई थी। पुलिस ने आरोपी सहायक आयुक्त अमर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की, लेकिन वह हर बार पुलिस से बचता रहा। इसके बाद अब भगोड़े सहायक आयुक्त के ऊपर डिंडोरी के पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। फरार सहायक अमर सिंह का पता बताने वाले को 10000 का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

Dindauri: भगोड़े असिस्टेंट कमिश्नर पर पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित, छात्र-छात्राओं के करोड़ों रुपए डकारने का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here