डिंडौरी (संवाद)। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के साथ जिलो में पदस्थ कलेक्टर भी फुल एक्शन मोड में देखे जा रहे हैं। ताजा मामला डिंडोरी जिले से है जहां एक नशेबाज बीएमओ को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया। बताया गया कि बीएमओ के द्वारा पत्रकारों से बदसलों की और अभद्रता की गई थी इस मामले की शिकायत होने के बाद कलेक्टर ने बीएमओ पर एक्शन लिया है।
Dindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रता
Contents
Dindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रताDindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रताDindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रताDindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रता
जानकारी के मुताबिक डिंडोरी जिले के बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ गोपाल मरावी की हरकतें किसी से छुपी नहीं है। उनके द्वारा आए दिन नशे में रहकर कुछ ना कुछ बखेड़ा करते रहते हैं। इसी के चलते कुछ पत्रकार बीएमओ से बाईट लेने पहुंचे हुए थे जहां उसने न सिर्फ बाइट देने से मना किया बल्कि पत्रकारों के साथ अभद्रता भी की है।
Dindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रता
बताया गया कि कुछ पत्रकार बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ गोपाल मरावी से किसी मामले में बाईट लेने गए थे जहां उसने व्हाइट तो नहीं दी बल्कि पत्रकारों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करते हुए वहां से भाग जाने की बात करें। बीएमओ के द्वारा अभद्रता किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Dindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रता
बीएमओ गोपाल मरावी के द्वारा अभद्रता किये जाने के बाद पत्रकारों ने इस संबंध की शिकायत पुलिस से भी की है। वही वायरल वीडियो की सत्यता जानने के बाद कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए बाजार बीएमओ गोपाल मरावी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इसके पहले भी बीएमओ के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगे थे, जिनमें वह घिरे हुए हैं।
Dindauri: अब यहां के कलेक्टर आये एक्शन में,नशेबाज बीएमओ को किया सस्पेंड,पत्रकारों से की थी अभद्रता