DFO की प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की थी आत्महत्या,परिजनों ने लगाया आरोप,बगैर कार्यवाही के डीएफओ को भोपाल किया अटैच

0
658
अनुनपुर (संवाद)। अनूपपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें वन मंडल अनूपपुर में पदस्थ डीएफओ की प्रधान से एक डिप्टी रेंजर ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। डीएफओ के द्वारा एक महापूर्व डिप्टी रेंजर को बिना ठोस कारण के सस्पेंड कर दिया था जिसके चलते ड्यूटी रेंजर मानसिक तनाव में रहा है। डिप्टी रेंजर के परिजनों के अनुसार डीएफओ की प्रताड़ना से ही वह कुएं में कूद कर अपने आत्महत्या कर ली। हालांकि डीएफओ को अनूपपुर से हटकर भोपाल अटैच कर दिया गया है लेकिन उसके ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

DFO की प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की थी आत्महत्या,परिजनों ने लगाया आरोप,बगैर कार्यवाही के डीएफओ को भोपाल किया अटैच

मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के वन मंडलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति के द्वारा बीते एक महत्वपूर्ण परिक्षेत्र बिजुरी के डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी को बगैर किसी ठोस कारण या मामले में जवाब तलब किए बगैर ही सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त रहा है।

DFO की प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की थी आत्महत्या,परिजनों ने लगाया आरोप,बगैर कार्यवाही के डीएफओ को भोपाल किया अटैच

Train Cancelleld: यात्रीगण सावधान,यहां जानिए ट्रेनों से जुड़ी बड़ी आपडेट,रेलवे ने 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया केंसिल

इसके बाद डिप्टी डेंजर ने अपने गांव बसंतपुर के कुएं में कूद कर अपने लिए जीवन लीला समाप्त कर ली। वही दीप रेंजर के परिजनों का आरोप है कि उनके इस हालत और उनकी मौत का कारण कोई और नहीं बल्कि डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति हैं। परिजनों के द्वारा इस मामले की शिकायत की गई थी मामला मीडिया में आने के बाद वन विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा अनूपपुर में पदस्थ डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति को अनूपपुर से हटकर भोपाल व मुख्यालय अटैच कर दिया है।

DFO की प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की थी आत्महत्या,परिजनों ने लगाया आरोप,बगैर कार्यवाही के डीएफओ को भोपाल किया अटैच

डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी के परिजनों की मांग है कि डीएफओ सुशील कुमार प्रजापति के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही किए बगैर सिर्फ उन्हें यहां से हटकर भोपाल अटैच किया गया है। जबकि उन्हीं की प्रताड़ना के कारण डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी की मौत हुई है। उन्होंने मांग की है कि डीएफओ के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाए।

DFO की प्रताड़ना से डिप्टी रेंजर ने की थी आत्महत्या,परिजनों ने लगाया आरोप,बगैर कार्यवाही के डीएफओ को भोपाल किया अटैच

Umaria News: रॉयल गेस्ट हाउस में नग्न अवस्था में मिला सैलानी का शव,जांच में जुटी पुलिस

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here