CG (संवाद)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक नामी बदमाश के द्वारा सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल के घर में आधी रात घुसकर उसकी पत्नी और बेटी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वही आरोपी के द्वारा पूरे इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों को सब को खुला स्थान पर फेंक दिया। यह पूरी घटना सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 2 की बताई गई है। घटना के बाद इलाके के लोगों में जहां दहशत का माहौल है, वही लोग आक्रोशित होकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोतवाली में एकजुट हुए है।
CG: हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत फैलाने खुले में फेंका दोनों के शव
दरअसल पुलिस कोतवाली के सामने रहने वाला आरोपी कुलदीप साहू ने दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंक दिया जिससे आरक्षक झुलस गया था। घटना के बाद पुलिस ने टीम बना कर आरोपी कुलदीप की पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान आरोपी देर रात कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर आ धमका और प्रधान आरक्षक की पत्नी और नाबालिक बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद आरोपी ने दोनों के शवों को खुले स्थान में फेंक दिया।
CG: हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत फैलाने खुले में फेंका दोनों के शव
आरोपी के द्वारा फेंके गए खुले में शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस लगातार आरोपी की पता तलाश कर रही है। बताया गया कि देर रात आरोपी की गाड़ी पर पुलिस ने फायरिंग भी की है। लेकिन भाई फरार हो गया। इस मामले में सुबह से ही नगर के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग अपनी दुकानों को बंद कर कोतवाली के बाहर इकट्ठा होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।