बाइक की कीमत में खरीदें कार और लें AC का मजा, जाने डिटेल्स

Tevh
3 Min Read

भारत में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बिकते हैं। इनकी बिक्री विश्व भर में सबसे ज्यादा भारत में ही होती है। लेकिन टू व्हीलर को हर मौसम में चलाना बहुत ही कठिन होता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी और बारिश सभी मौसम में टू व्हीलर चलाने वालों को काफी ज्यादा परेशानी होती है।

बाइक की कीमत में खरीदें कार और लें AC का मजा, जाने डिटेल्स

लेकिन किफायती होने के कारण लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप को बजट की चिंता है और इस कारण से आपका नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब यह परेशानी दूर हो सकती है। क्योंकि आपको बाइक जितनी कीमत में ही एक नई चमचमाती मारुति अल्टो मिल जाएगी।

मारुति बहुत ही कम कीमत पर अपनी ऑटो K10 को बेच रही है। इस मॉडल की ऑन रोड कीमत तकरीबन 4.20 लाख रुपए है। यह अल्टो (Maruti Alto) का बेस मॉडल है जिसे आप आज ही खरीद सकते हैं।

यह आपके बजट में फिट आएगी। वही इसे किसी भी मौसम में चलना ग्राहकों लिए आसान होने वाला है। अगर आपके पास बाइक खरीदने जितनी बजट है तो भी आप इस नई मारुति अल्टो (Maruti Alto) को खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर काफी आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसकी डिटेल सामने है।

Read more : पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मे आने वाले एपिसोड्स में होगा हाई वोल्टेड ड्रामा!

EMI पर सस्ती पड़ेगी अल्टो

आप आज ही फाइनेंस प्लान के जरिए मारुति अल्टो K10 को खरीद सकते हैं। अगर आप 1.35 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं और लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो 9% के वार्षिक ब्याज दर से आपको हर महीने तकरीबन ₹5000 किस्त के रूप में देने होंगे।

बाइक की कीमत में खरीदें कार और लें AC का मजा, जाने डिटेल्स

यह किसी भी आम परिवार के लिए बहुत ही आसान है। इस आसन सी कीमत पर आप अपने परिवार संग आराम से सफर कर सकते हैं। मारुति अल्टो की बात कर तो यह 24 से 33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसका सीएनजी मॉडल 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है।

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *