Big News:INDIA गठबंधन ने 14 टीवी एंकरों का किया बहिष्कार,इन एंकरों के शो में शामिल नहीं होंगे गठबंधन के प्रवक्ता

0
692
New Delhi (संवाद)। इंडिया महागठबंधन के द्वारा भारत के कुछ प्रमुख समाचार चैनल के 14 टीवी एंकरो का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है गठबंधन के द्वारा कहा गया कि इन एंकरों के द्वारा शो के दौरान सांप्रदायिक की भावना फैलाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का कार्य किया जाता है इसलिए 9 टीवी चैनलों के 14 एंकरों के शो में गठबंधन के प्रवक्ता शामिल नहीं होंगे।

Big News:INDIA गठबंधन ने 14 टीवी एंकरों का किया बहिष्कार,इन एंकरों के शो में शामिल नहीं होंगे गठबंधन के प्रवक्ता

मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार देश के प्रमुख 9 टीवी चैनलों में एंकर की भूमिका निभा रहे 14 एंकरों का बहिष्कार किया है जिसमें आज तक से चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, रिपब्लिक भारत से अर्नव गोस्वामी, न्यूज़ 24 से रुबिका लियाकत, न्यूज़ 18 से अमिश देवांगन, आनंद नरसिम्हा और अमन चोपड़ा शामिल है।

Big News:INDIA गठबंधन ने 14 टीवी एंकरों का किया बहिष्कार,इन एंकरों के शो में शामिल नहीं होंगे गठबंधन के प्रवक्ता

इसी तरह भारत एक्सप्रेस की आदित्य त्यागी, डीडी न्यूज़ के अशोक श्रीवास्तव इंडिया टुडे के गौरव सावंत, शिव अरुर, इंडिया टीवी की प्राची पाराशर, टाइम्स नाउ भारत की नाविका कुमार और सुशांत सिंह शामिल है। यह निर्णय 13 सितंबर को इंडिया गठबंधन के पहले बैठक के दौरान लिया गया है जिसमें 12 राजनीतिक दलों ने भाग लिया है।

Big News:INDIA गठबंधन ने 14 टीवी एंकरों का किया बहिष्कार,इन एंकरों के शो में शामिल नहीं होंगे गठबंधन के प्रवक्ता

बताया गया कि देश के कुल प्रमुख 9 चैनल जिसमें 14 अंकों के द्वारा देश में सांप्रदायिकता सौभाग्य बिगड़ना देश के असली मुद्दे से गुमराह करने के चलते इंडिया गठबंधन ने यह निर्णय लिया है जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन की एक समिति आने वाले समय में इन चैनलों के एंकरों की रिपोर्टिंग की समीक्षा करती रहेगी। आने वाले समय में उनके द्वारा सुधार किया जाता है तब यह बहिष्कार को समाप्त कर दिया जाएगा। जानकारियां भी मिली है कि गठबंधन के द्वारा इन चरणों को मिलने वाले विज्ञापन पर भी रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here