शहडोल (संवाद)। बड़ी खबर शहडोल जिले से आई है जहां अवैध रेत माफियाओं की हौसले इस कदर बुलंद है कि उनके द्वारा एक एएसआई को ट्रैक्टर से कुचल दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई बताया गया कि असी अपने पुलिस साथियों के साथ वारंटी को पकड़ने गए थे इस दौरान अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोका लेकिन वह ट्रैक्टर नहीं रुका, जबकि ट्रैक्टर एएसआई के ऊपर चढ़ा दिया गया।
Big Breaking: रेत माफियाओ ने एक ASI को ट्रैक्टर से कुचला, ASI की मौत से मचा हड़कंप
यह पूरी घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत बरौली हेलीपैड के पास की बताई गई है। व्यवहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी अपने दो अन्य पुलिस साथियों के साथ वारंटीओ को पकड़ने गए थे। इस दौरान रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकना चाहा लेकिन ट्रैक्टर चालक के द्वारा ट्रैक्टर रोकने की बजाय ASI के ऊपर चढ़ा दिया गया। ट्रैक्टर के कुचलना से ऐसी महेंद्र बागरी की मौत हो गई।
महेंद्र बागड़ी की मौत के बाद पूरे पुलिस महक में हड़कंप मच गया जबकि ट्रैक्टर चालक महेंद्र बागरी को कुचलना के बाद मौके से फरार हो गया। बताया गया कि एएसआई के द्वारा ट्रैक्टर रोकने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की और स्पीड बढ़ा दी और रोकने की बजाय उसने ट्रैक्टर से ASI को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। एएसआई के अन्य दो पुलिस साथियों के द्वारा किसी कदर उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हालांकि ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की जा चुकी है लेकिन रेट माफियाओं के बड़े हौसले के कारण जिले में आए दिन घटनाएं सामने आती रहती हैं इसके पहले रेट का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने गए एक पटवारी को भी रेट माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था वहीं कई ऐसी घटनाएं हुई है। जब रेत माफियाओं के द्वारा दबंगई दिखाई हुई अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने पकड़े गए ट्रैक्टर को धमकाकर वह दिखाकर छुड़ाकर ले गए निश्चित रूप से शहडोल जिले में रेत माफियाओं की हौसले जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।