Big Accident: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत,मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

कटनी (संवाद)। जिले के स्लीमनाबाद के पास मुख्य सड़क पर एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई दोनों भाई मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी सड़क पर अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
Contents
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा श्रीमानाबाद तहसील के पास मुख्य सड़क पर आधी रात को हुआ है बताया गया कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से सतना से अपने घर हरदोई कला थाना कुंडम जा रहे थे तभी कटनी जिले के स्लीमनाबाद के पास मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें सवार दोनों भाई चंद्रशेखर बरकड़े पिता जलेद सिंह उम्र 23 वर्ष और विपिन चंद्र पिता जलेद सिंह उम्र 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।
बताया गया कि विपिन चंद्र पिता जलेंद्र सिंह सतना जिले में स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है और उसका भाई उसके साथ में रहता है। दोनों भाई मोटरसाइकिल क्रमांक MP/ 20/Z/6219 में सवार होकर सतना से अपने गांव हरदोई कला थाना कुंडम जा रहे थे, तभी स्लीमनाबाद के पास हादसे का शिकार हुए हैं। हालांकि घटना कार्य करने वाला वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को अस्पताल भेजा है। वही घटनाकरित करने वाले वाहन का पता लगाने और मामले की विवेचना में जुटी है।
Leave a comment