Bhopal News: लाखों की राशि के हेरफेर मामले में थाने के TI सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी भी कार्यवाही के निशाने पर

0
201
Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश की राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में बीते दिनों हुई छापेमार कार्यवाही में लाखों की राशि जप्त की गई थी। इस राशि के हेर फेर और इधर से उधर करने के मामले में राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वही उनके साथ कई अन्य पुलिसकर्मी भी संदिग्ध बताये जा रहे हैं जिनके ऊपर भी बहुत जल्द कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Bhopal News: रूपयों के हेरफेर मामले में TI सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी भी कार्यवाही के निशाने पर

RD Deposite: मंहगाई के इस दौर में Post Office की इस स्कीम से कम बचत में बड़ा मुनाफा

दरअसल बीते दिनों राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले कैलाश खत्री के यहां शिकायत के आधार पर की आचार संहिता के दौरान कैलाश खत्री के घर में लाखों रुपए कैश रखा हुआ है। पुलिस को सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कैलाश खत्री के घर छापा मार्ग कार्यवाही की गई जिसमें लाखों रुपए बरामद किए गए। पुलिस छापे में कैलाश खत्री के घर से 31 लाख 73 हजार रुपए के आसपास की राशि जप्त की गई जिसमें कुछ फ्रेश तो कुछ कटे फटे नोट शामिल थे।

Bhopal News: रूपयों के हेरफेर मामले में TI सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी भी कार्यवाही के निशाने पर

मिली जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन इलाके की पतंग नगर निवासी कैलाश खत्री कटे फटे नोट बदलने का कारोबार किया करते थे यह काम उनके द्वारा बीते लगभग 15 साल से ज्यादा के समय से कर रहे हैं। इसके पहले उन्हें पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अधिकृत भी किया गया था। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया लेकिन कैलाश खत्री के द्वारा लगातार कटे-फटे नोट बदलने का काम किया जाता रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बंद किए जाने के बाद भी वह मध्य प्रदेश से बाहर के स्टेट में कटे-फटे नोट बदलने का काम करते थे।

Bhopal News: रूपयों के हेरफेर मामले में TI सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी भी कार्यवाही के निशाने पर

TATA की लंका लगाने आ गया Mahindra Bolero का लग्जरी लुक, जाने इसकी कीमत और प्रीमियम फीचर्स

बीते दिन पुलिस को सूचना के आधार पर कैलाश खत्री के यहां छापे मार कार्यवाही की जिसमें 31 लख रुपए से ज्यादा की रकम जप्त की गई पुलिस ने यह रकम बैंकों में भरकर उनके घर रखाई गई थी और सील कर दिया गया था लेकिन अशोका गार्डन थाने के कुछ पुलिसकर्मी उसे बाग में भारी रूपों को इधर-उधर करने का प्रयास किया गया जो पूरी उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही मामले की जांच में एक पुलिसकर्मी के पास से रूपों के बैक को इधर-उधर करने की रिकॉर्डिंग भी मिली है।

Bhopal News: रूपयों के हेरफेर मामले में TI सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी भी कार्यवाही के निशाने पर

मामले में प्रथम दृश्य अशोका गार्डन के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि मामले में थाने के कई पुलिसकर्मी शामिल है मामले की जांच के बाद बहुत जल्द अन्य कई पुलिस कर्मियों के ऊपर भी कार्यवाही की गाज गिर सकती है। कैलाश खत्री के यहां मिली लाखों की राशि को पुलिस हवाला कारोबार से भी जोड़कर देख रही है।

Bhopal News: रूपयों के हेरफेर मामले में TI सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी भी कार्यवाही के निशाने पर

पावरफुल इंजन के साथ इंडियन मार्केट में Royal Enfield Bobber 350 लेंगी एंट्री, जाने इसके झन्नाटेदार फीचर्स और लॉन्च डेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here