Bandhavgarh:फिर हिंसक हुआ खूंखार बाघ,खेत मे काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला,फिर घसीटकर ले गया झाड़ियों में

0
178
उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर खूंखार बाघ हिंसक हुआ है। जहां खेत पर गेहूं कटाई का काम कर रहे ग्रामीण के ऊपर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। इसके बाद बाघ उसे घसीटकर 300 मीटर से ज्यादा की दूरी पर झाड़ियां में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरा गांव घटनास्थल पर मौजूद है और आक्रोशित हो उठा है। हालांकि मौके पर वन अमला भी मौजूद है जो ग्रामीणों को समझाइस दे रहा है।

Bandhavgarh:फिर हिंसक हुआ खूंखार बाघ,खेत मे काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला,फिर घसीटकर ले गया झाड़ियों में

Creta की होशियारी निकाल देंगी Toyota की धांसू SUV कार, जाने कीमत और फीचर्स

यह घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मचखेता की बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण खेत में गेहूं कटाई का काम कर रहा था तभी अचानक खूंखार बाघ ने उसे पर हमला कर दिया। इसके बाद बाघ उसे मुंह में दबाकर घसीटते हुए झाड़ियां में ले गया जहां वह उस पर और भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही ग्रामीण एकत्रित होकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो रहे हैं।

Bandhavgarh:फिर हिंसक हुआ खूंखार बाघ,खेत मे काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला,फिर घसीटकर ले गया झाड़ियों में

बताया गया कि देवरी गांव में स्थानीय निवासी राम नरेश गुप्ता के खेत में ग्रामीण गेहूं की कटाई का काम कर रहा था। इस दौरान बाघ ने उसे पर हमला किया है। घटनास्थल से मृतक का जूता और गेहूं काटने वाली हसिया बरामद हुई है। घाट के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वन हमला मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइए दे रहा है।

Bandhavgarh:फिर हिंसक हुआ खूंखार बाघ,खेत मे काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला,फिर घसीटकर ले गया झाड़ियों में

काली मिर्च की खेती किसानो को कम लागत में देंगी तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here