राइडर्स के लिए BAJAJ ने लाया खास तोहफा रॉयल क्रूजर सेगमेंट , जाने क्या है खास

0
58
Bajaj Avenger Cruise

राइडर्स के लिए BAJAJ ने लाया खास तोहफा रॉयल क्रूजर सेगमेंट , जाने क्या है खास  वर्तमान समय में बहुत से लोग गाडियो के दीवाने हुई है और आपको बता दे की आए दिन इन गाड़ियों की डिमांड भी बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है और इसके लिए नयी नयी कम्पनिया गाडियो को लांच कर रही है इसके चले आपको बता दे की Bajaj Avenger Cruise 220 में भी कुछ खास हुआ है और अगर स्पोर्ट्स या क्रूज बाइक पसंद करते हैं तो आइये इस गाड़ी के बारे में कुछ खास जानकरी को प्राप्त करते है .

राइडर्स के लिए BAJAJ ने लाया खास तोहफा रॉयल क्रूजर सेगमेंट , जाने क्या है खास

इस गाड़ी के बारे में

कोई भी गाड़ी को ग्राहकों के द्वारा सिर्फ दो वजहों से ही पसंद किया जाता है या तो उस गाड़ी में कुछ खास हो मतलब की उसकी लुक अच्छी हो या उसका इंजन अन्य गाड़ियों के मुकाबले अच्छा हो आपको इस बाइक में दिया गया डिजाइन आपको पहली नज़र में पसंद आ जाएगा. आपको इस बाइक में क्रोम एलिमेंट्स के साथ स्पोक रिम और बड़ा विंडशील्ड जैसे फीचर्स लगे हुए है. ये बाइक आपको हैं रॉयल लुक देता है. आपको इस बाइक में एलईडी डीआरएल और आकर्षक हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स लगा दीं है जीसे की यह गाड़ी बहुत से लोगो को पंसद आ रही है .

यह भी पढ़िए :-  BMW ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, देखे कीमत और प्रीमियम फीचर्स की जानकारी

Bajaj Avenger Cruise 220 गाड़ी के दमदार फीचर्स

कोई भी व्यक्ति अगर गाड़ी लेने के बारे में सोचते है तो उसके फीचर की और टी जरूर ही गौर करता है तो आपको बता दे की इस गाड़ी एम् आपको इसमें दमदार फीचर्स देखने को मिलता है. आपको इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. यही नहीं आपको इस बाइक में स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टाइम जैसी एक से बढ़कर एक फीचर्स दिया गया है. जिससे की यह गाड़ी बहुत ही तगड़ी लगती है.

राइडर्स के लिए BAJAJ ने लाया खास तोहफा रॉयल क्रूजर सेगमेंट , जाने क्या है खास

Bajaj Avenger इंजन 

अवेंजर क्रूज 220 में 220 सीसी का बीएस6 2.0 इंजन कंपनी ने लगाया है. बाइक में लगा ये इंजन 19.03 पीएस की पावर और 17.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ये गाड़ी 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. जो की इस गाड़ी में बहुत ही अच्छा माइलेज देता है लेकिन इस गाड़ी में कुछ ऐसी भी चीजे है जो की आपको बहुत ही दीवाना बना देंगी .

यह भी पढ़िए :-  BMW ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, देखे कीमत और प्रीमियम फीचर्स की जानकारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here