ASIA CUP: भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त, रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का रहा बेहतर प्रदर्शन

दुबई (संवाद) दुबई में हो रहे एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को भारत और पाकिस्तान के मध्य मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया गया। पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत की मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की तरफ भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए इसके अलावा हार्दिक पांड्या 3 विकेट, अर्श्यदीप 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिए।
वहीं भारत की टीम की बल्लेबाजी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ओपनर बैट्समैन केएल राहुल पहली ही गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ ही देर टिक पाये और रोहित शर्मा भी कुछ खास नही कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तू चल मैं आया कि तर्ज पर विराट कोहली भी 35 रन बनाकर कैच आउट के शिकार हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार भी ज्यादा देर नही टिक सके और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रविन्द्र जडेजा ने महत्वपूर्ण 35 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान के बॉलर नवाज ने उन्हें 20 वे ओवर की पहली गेंद में ही बोल्ड कर दिया। लेकिन हार्दिक पांड्या छक्का मारकर मैच जीत लिया हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद खेलकर बेहतरीन 33 रन बनाए। इस तरह भारत की टीम ने 19.4 गेंदों में, 5 विकेट से पाकिस्तान को करारी हार दी है।
पाकिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद नवाज 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिए है।
Photo:google
Leave a comment