अनूपपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में घने कोहरे के चलते ट्रक ने एक माल वाहक टेंपो को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Anuppur News: घने कोहरे के चलते ट्रक ने टेम्पों में मारी ठोकर, टेंपो सवार 2 लोगों की मौत,4 गंभीर रूप से घायल

बताया गया कि अचानक मौसम में हुए बदलाव और बारिश के चलते घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है कोहरा इतना घना था कि नजदीक की वस्तु भी देख पाना मुश्किल रहा है। और शायद यही वजह है कि बीती मंगलवार की रात्रि ट्रक के आगे जा रहे मालवाहक टेंपो ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिया। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त रही है कि माल वाहक टेंपो के परखच्चे उड़ गए। घटना जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर की है।
Anuppur News: घने कोहरे के चलते ट्रक ने टेम्पों में मारी ठोकर, टेंपो सवार 2 लोगों की मौत,4 गंभीर रूप से घायल

बताया गया कि माल वाहक टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत चिकित्सालय भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना में मृत हुए लोगों की सलीम और प्रवीण अग्निहोत्री के रूप में पहचान की गई है। दोनों मृतक के पंचनामा और पीएम कराया गया है।