Umaria: स्वर्ण भूमि कॉलोनी में दिखा अद्भुत नजारा,वाटर फाउंटेन का हुआ शुभारम्भ,तश्वीरो में देखिए नजारा

Editor in cheif
3 Min Read

उमरिया (संवाद)। उमरिया नगर की बहु विकसित और पूर्णत: लीगल कॉलोनी स्वर्ण भूमि का नजारा आज कुछ अद्भुत देखने को मिला है। आज सोमवार की शाम कॉलोनी के भीतर मुख्य गेट के पास बने वॉटर फाउंटेन का शुभारंभ किया गया। डीजे की धुन के अनुसार वॉटर फाउंटेन से उठ रहे रंग-बिरंगे फब्बारे का नजारा जिसने भी देखा, उसके मुंह से सिर्फ वाह-वाह के शब्द ही निकलते रहे।

Umaria: स्वर्ण भूमि कॉलोनी में दिखा अद्भुत नजारा,वाटर फाउंटेन का हुआ शुभारम्भ,तश्वीरो में देखिए नजारा

उमरिया नगर के खलेसर नाके के पास स्थित निर्माणाधीन स्वर्ण भूमि कॉलोनी नगर ही नहीं पूरे जिले की एकमात्र ऐसी कॉलोनी है जो पूर्णत: लीगल तौर पर बनाई जा रही है काफी बड़े एरिया में इस कॉलोनी का निर्माण और उसके हिसाब से वृक्षारोपण और गार्डन का निर्माण भी बेहतर किया जा रहा है। इस स्वर्ण भूमि कॉलोनी में 273 प्लॉट बनाए गए हैं जिसमें फिलहाल 50 फ्लाइट तैयार हो रहे।

Umaria: स्वर्ण भूमि कॉलोनी में दिखा अद्भुत नजारा,वाटर फाउंटेन का हुआ शुभारम्भ,तश्वीरो में देखिए नजारा

स्वर्ण भूमि कॉलोनी के ऑनर विनोद आहूजा ने बताया कि स्वर्ण भूमि कॉलोनी सर्व सुविधायुक्त और सुसज्जित कॉलोनी के तौर पर डेवलप की जा रही है। इस कॉलोनी में 273 प्लांट बनाए गए हैं जिसमें लगभग 60 मकान का काम निर्माणाधीन है। इसमें से 25 से 30 फ्लैट का काम पूरा हो चुका है उनमें फिनिशिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में गार्डनिंग और सुसज्जित, सुंदर पेड़ पौधे लगाने के लिए हैदराबाद से एक्सपर्ट को बुलाया गया है जो यहां रहकर गार्डन और पेड़ पौधों को तैयार करेंगे।

Umaria: स्वर्ण भूमि कॉलोनी में दिखा अद्भुत नजारा,वाटर फाउंटेन का हुआ शुभारम्भ,तश्वीरो में देखिए नजारा

इसी क्रम में स्वर्ण भूमि कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास वॉटर फाउंटेन तैयार किया गया है, जिसे आज सोमवार को शुभारंभ किया गया है। स्वर्ण भूमि कॉलोनी में वॉटर फाउंटेन के शुभारंभ के दौरान जो नजारा दिखाई दिया वह अद्भुत रहा है। वॉटर फाउंटेन में फब्बारे के तौर पर रंग बिरंगी लाइटों में उठ रहे पानी के फब्बारे का दृश्य देखते ही बनता था। वहां पर मौजूद लोगों ने वॉटर फाउंटेन का नजारा देख दंग रह गए। निश्चित रूप से जो नजारा एक छोटे से आदिवासी जिले के नगर उमरिया में देखने को मिला है वह अक्सर बड़े-बड़े महानगरों और बड़ी-बड़ी सिटी (कालोनियों) में देखने को मिलता है।

Umaria: स्वर्ण भूमि कॉलोनी में दिखा अद्भुत नजारा,वाटर फाउंटेन का हुआ शुभारम्भ,तश्वीरो में देखिए नजारा

165km के माइलेज के साथ launch हुई Maruti Suzuki की तगड़ी कार खचाखच फीचर्स के साथ जाने कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *