सागर (संवाद)। दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आई है जहां एक दूल्हे की शादी के मंडप पर मौत हो गई। वर और वधु दोनों परिवारों में खुशियों की शहनाई बज रही थी और फेरे की रस्म शुरू होने वाली थी तभी अचानक दूल्हा बेहोश होकर दुल्हन की गोद में गिर गया। यह नजारा देख दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग घबरा गए और आनन-फानन में दूल्हे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम में
Contents
दुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम मेंदुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम मेंदुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम मेंदुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम में
यह पूरा मामला सागर जिले के तिली क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में विवाह समारोह के दौरान हुआ है। बताया गया कि गोपालगंज में मेडिकल की दुकान चलाने वाले हर्षित चौबे निवासी पर कोटा का विवाह सागर निवासी एक परिवार में तय हुआ था। जिसकी आज शनिवार को सागर के तिल क्षेत्र स्थित एक विवाह गार्डन में शादी समारोह संपन्न हो रहा था। वर और वधू पक्ष सहित अन्य मेहमान रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे हैं।
दुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम में
आज शनिवार सुबह विवाह के फेरे और अन्य रस्म और वधू के द्वारा की जा रही थी तभी फेरे से ठीक पहले दूल्हा हर्षित चौबे को अचानक चक्कर जैसे आने लगे और वह बगल में बैठी दुल्हन की गोद में गिर गया। वहां पर मौजूद वर और वधू पक्ष के लोग घबरा गए। इसके बाद सभी ने तत्काल दूल्हे को उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम,फेरे की हो रही थी तैयारी,शादी की खुशिया बदली मातम में
मृतक हर्षित चौबे भी मूल रूप से सागर जिले के जैसीनगर का निवासी रहा है। दूल्हे की मौत के बाद उसे दूल्हे के वस्त्र में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान जिन जिन लोगों ने हर्षित की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सभी के आंसू छलक पड़े। सभी बिल्कुल शॉक थे कि हर्षित अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे थे लेकिन वह अपने अंतिम यात्रा में निकल गए।