बागेश्वर वाले बाबा को जान से मारने की मिली धमकी,बाबा के चाहने वालों में पनपा भारी आक्रोश

छतरपुर में स्थित बाबा बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मार देने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि बाबा अब तेरी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पंजाब के कट्टरपंथी बलजिंदर परवाना के द्वारा यह धमकी दी गई है। इसके बाद से बाबा के चाहने वालों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
Contents
बागेश्वर वाले बाबा को जान से मारने की मिली धमकी, बाबा के चाहने वालों में पनपा भारी आक्रोशबागेश्वर वाले बाबा को जान से मारने की मिली धमकी, बाबा के चाहने वालों में पनपा भारी आक्रोशबागेश्वर वाले बाबा को जान से मारने की मिली धमकी, बाबा के चाहने वालों में पनपा भारी आक्रोशबागेश्वर वाले बाबा को जान से मारने की मिली धमकी, बाबा के चाहने वालों में पनपा भारी आक्रोश
दरअसल बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया गया था जिसे बलजिंदर परवाना ने किसी दूसरे मंदिर से जोड़कर धमकी दी है। कपूरथला के कादीराबाद मैं आयोजित कार्यक्रम में बलजिंदर परवाना के द्वारा मंच से कहा गया कि उन्होंने इसके पहले भी इंदिरा गांधी और जयंत सिंह को जान से मर चुके हैं अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंजाब आते हैं तो उन्हें भी वह मार देंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मार देने की दी गई धमकी के बाद बाबा के चाहने वालों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। और क्यों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी है। एंटी टेररिस्ट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बरजिंदर परवाना की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनके द्वारा हरियाणा और पंजाब पुलिस में शिकायत करते हुए 2 दिन के भीतर परवाना की गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पंजाबी और हिंदू की एकता और भाईचारे को तोड़ने का प्रयास है। इस मामले में पुलिस अगर कार्यवाही नहीं करती तो शांडिल्य कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
बता दें कि बलजिंदर परवाना अपने विवादित भाषणों के लिए जाने जाते रहे हैं इनके ऊपर हिंसा के भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इनके भड़काऊ भाषण आते रहते हैं।
Leave a comment