वर्चस्व को लेकर भाजपा नेताओं में जूतम-पैजार

Editor in cheif
2 Min Read
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)।
An incident of ‘Jootam-Paijar’ has come to the fore between BJP leaders in the district. The talk between the BJP leaders got so bad that the mother and sister started giving dirty abuses to each other and after that there was a lot of pushing and thrashing. Meanwhile, the supporters of both the sides also kept abusing each other.
जिले में भाजपा नेताओं के बीच किसी बात को लेकर जूतम-पैजार की घटना सामने आई है। भाजपा नेताओं के बीच आपस में बात इतनी बिगड़ गई की मां बहन की गंदी गालियां एक दूसरे को देने लगे और उसके बाद जमकर धक्का-मुक्की व घुसे चले। इस बीच दोनों पक्षों के समर्थकों में भी एक दूसरे पर गाली गलौज चलती रही।
दरअसल पूरा मामला रेलवे स्टेशन कटनी का है, जानकारी में बताया गया कि कटनी के रेलवे स्टेशन में हाल ही में शुरू की गई नई ट्रेन को झंडी दिखाना था। जिसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी वहां पहुंचे थे। इसी बीच दूसरे गुट के पूर्व विधायक के भतीजे और उनके समर्थक भी वहां पहुंचे गए और ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के चक्कर में विवाद हो गया।
बता दें कि गत दिवस एक नई ट्रेन की घोषणा की गई थी जो कि रीवा से मुंबई सीएसटी स्टेशन के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाई गई है। जिसे आज रीवा से रवाना किया गया और जब ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची तब कटनी भाजपा के जिलाध्यक्ष राम रतन पायल अपने समर्थकों के साथ ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे थे कि वहीं पूर्व विधायक गिरिराज पोद्दार के भतीजे का दूसरा गुट भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद अपने अपने वर्चस्व के चलते देखते ही देखते दोनों गुटों में मां बहन की गालियां देते हुए धक्का-मुक्की शुरू हो गई जिसके बाद जमकर लात और घूंसे भी चले।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *