कलेक्टर ने सुनी जनसमस्या,जनसुनवाई में दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं का त्वरित किया निदान

Editor in cheif
4 Min Read
During the public hearing, Collector 
Vandana Vaid listened to the problems 
of the people coming from far flung areas 
and gave instructions for quick redressal. 
Collector Mrs. Vandana Vaidya listened to 
the problems of the people coming from far 
flung areas of the district today in the 
Son Auditorium of the Collectorate office 
and gave instructions to the departmental 
officers of the concerned department to solve 
the problems.
शहडोल (संवाद)। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर वंदना वैध ने दूर दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। श्री शौर्य मरेले, श्री शुभ मरेले पिता स्व. धीरेन्द्र मरेले निवासी वार्ड नं.25/32 किरन टॉकीज के पास  शहडोल ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अपने जीजा श्री सौरभ चपरा के साथ आए और आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि मेरे माता-पिता  दोंनो स्वर्गवास हो गया और वे अपने दादी के पास रह रहे है, दादी जो दिव्यांग है और उसके दिव्यांग पेंशन से उनका भरण-पोषण हो रहा है, घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है वे आगे पढ़ना चाहते है और उन्हें शिक्षा एवं जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से  गरीबी रेखा में जोड़े हेतु एवं शासन द्वारा उनके आगे की शिक्षा के लिए दी जाने वाली सहायता की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने जिला समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र डॉ. मदन त्रिपाठी को आवेदन देकर बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ चौधरी पिता श्री किशोरीलाल चौधरी निवासी वार्ड नं. 22 घरौला मोहल्ला शहडोल ने  कलेक्टर को आवेदन देकर बताया है कि 27 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से मेरी गाड़ी जिसका नम्बर एमपी-18 आर-2876 थी किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन को पुलिस अधीक्षक की ओर प्रेषित कर कार्यवाही करने हेतु कहा है। जनसुनवाई कार्यक्रम में  श्री सतानंद प्रजापति ग्राम पंचायत गिरूई खुर्द निवासी ने आवेदन देकर बताया कि  ग्राम कल्लेह  मोहल्ला में  ग्रामवासियों, मवेशियों को गर्मी के मौसम में पानी की काफी दिक्कत होती है और ग्रामवासियों द्वारा हैंडपंप खनन हेतु पीएचई विभाग को आवेदन भी लिखा गया था किन्तु अभी तक हैंडपंप का खनन किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन को पीचई विभाग के अधिकारी को प्रेषित कर शीघ्र हैंडपंप खनन की कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में  श्री प्रताप प्रजापति पिता श्री बब्बू प्रजापति ग्राम देवगढ़ गोहपारू जिला शहडोल निवासी ने आवेदन देकर  कलेक्टर को बताया कि ग्राम देवगढ़ के आराजी खसरा नंत्र 1185/1411  ऑनलाइन दर्ज कराने, नक्षा तरमीम एवं सीमाकंन कराने हेतु मांग की। जिस  पर कलेक्टर ने आवेदन के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी ओर प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोंगो की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री रणजीत सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी श्री पीके मरपाची, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, तहसीलदार श्री भरत सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *