कलेक्टर रत्नाकर झा ने दिए अधिकारियों को निर्देश,कहा किसी भी योजना में लापरवाही नही की जाएगी बर्दास्त

0
432
During the review of several schemes in the review meeting, Collector Ratnakar Jha said that negligence in any way would not be tolerated in the schemes operated in the district. In this regard, he has clearly directed the department heads and other officers.
डिंडौरी (संवाद)। समीक्षा बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस बावत उन्होंने साफतौर पर विभाग प्रमुखों और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होंने अमृत सरोवर अभियान के तहत नवीन तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इससे जल का संरक्षण होगा और जल स्त्रोत पुनर्जीवित होंगे। उन्होंने अमृत सरोवर अभियान के तालाबों का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के तालाब निर्माण के कार्यां का जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी सतत् मॉनीटरिंग करेंगे। उपयंत्री तालाब निर्माण की स्थिति की रिर्पाट कर फोटो अपलोड करेंगे। कलेक्टर श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि 03 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में विभिन्न विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। विभागीय अधिकारी विवाह कार्यक्रमों में सतत निगरानी रखें। जिससे बाल विवाह सम्पन्न न हो सके। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों के संबंध में लोगों को समझाईस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मुनगा एवं आम प्रोसेसिंग प्लांट के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिए। जिससे मुनगा और आम की खेती करने वाले किसानों से प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कच्चा माल उपलब्ध हो सके। कलेक्टर श्री झा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सडकों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए आम, आंवला, कटहल, जामुन आदि पौधों का चयन करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने इसी प्रकार से अमृत सरोवर के तहत निर्माण किये जा रहे तालाबों के मेढ़ों पर भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को निःशुल्क गैस चूल्हा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्रताधारी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अनिवार्य रूप से दिया जाए। कलेक्टर श्री झा ने राशन आपके ग्राम योजना की समीक्षा की। राशन वाहन के माध्यम से गांव-गांव तक खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिए। राशन वाहनों का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा गया।
कलेक्टर श्री झा ने गेंहूं उपार्जन केन्द्रों की भी समीक्षा की। उन्होंने किसानों का उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने और नियमित रूप से भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से खाद्यान्न का उठाव करने को कहा। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को मूंग वितरण की समीक्षा की। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 12 से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत प्रारंभ कार्यां की समीक्षा की। आंगनबाडी केन्द्रों और स्कूलों को विद्युतीकरण से जोडने के निर्देश दिए। ग्राम भाखा में हेरिटेज मदिरा (महुआ) प्लांट की समीक्षा की। उन्होंने भाखा माल में प्लांट निर्माण की स्थिति, बिजली कनेक्शन, नर्सरी निर्माण की समीक्षा की। कलेक्टर श्री झा ने संबल योजना (अनुग्रह सहायता राशि), सीएम हेल्पलाईन और प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने चंद्रविजय महाविद्यालय चौराहा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिससे चौराहा में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो सके। उन्होंने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here