गड़बड़ी करने वाले सरपंच,सचिवों पर कलेक्टर की सीधी नजर,अब गड़बड़ी की तो बचेंगे नही

0
421
Now the collector has a direct eye on the development works going on in the district. From the panchayat level to all the construction works, those who make disturbances on all the construction works are not well. Especially they will not be saved from the disturbances by the sarpanch and secretary of the village panchayats, on this the collector gave clear instructions.
डिंडौरी (संवाद)। जिले में चल रहे विकास कार्यों पर अब सीधी नजर कलेक्टर की है।पंचायत स्तर से लेकर तमाम निर्माण कार्यों पर गड़बड़ी करने वालों खैर नही है।खासकर ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव द्वारा की गड़बड़ियों से वे बचेंगे नही इस कलेक्टर ने साफ निर्देश दिये है।
जिले में अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नवीन तालाब,स्टॉप डेमों का निर्माण कार्य प्रारंभ है। नवीन तालाब,स्टॉप डेमों का निर्माण होने से जल का संरक्षण होगा और जल स्त्रोत पुनर्जीवित होंगे। कलेक्टर श्री झा ने विभागीय अधिकारियों को उक्त निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। तालाब,स्टॉपडेम निर्माण की गुणवत्ता के लिए विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करनी होगी। कलेक्टर श्री झा शुक्रवार को जनपद पंचायत डिंडौरी के तालाब,स्टॉप डेम के निर्माण कार्यां का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री डी.एस. बघेल, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री ऋषिराज चाडार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी श्री गणेश पाण्डेय सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ग्राम नरिया में घुंसी नाला में निर्माण किये जा रहे स्टॉप डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉप डेम का निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। स्टॉप डेम के चारों वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने ग्राम हिनौता, अमनी पिपरिया में भी अमृत सरोवर के कार्यां का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने ग्राम पिपरिया में सिलगी नदी पर निर्माण किये जा रहे स्टॉप डेम कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरपंच श्री उषा मरावी के द्वारा कार्य स्थल पर उपस्थित होकर स्टॉप डेम निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने स्टॉप डेम के निर्माण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। स्टॉप डेम के चारों ओर वृक्षारोपण करने और मजदूरों की मजदूरी का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here