Umaria News: शराब के नशे में धुत बीट गार्ड मीना सिंह को बताता है अपनी सगी बुआ, ग्रामीणों को करता है गाली गलौज, वीडियो वायरल

0
245
उमरिया (संवाद)। वायरल वीडियो में नशे में धुत और गाली गलौज करने वाले शख्स की पहचान जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र में बीट गार्ड के पद पर पदस्थ विजय सिंह के रूप में किये जाने की जानकारी मिली है। जो वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत होकर मीना सिंह को अपनी बुआ बताकर लोगों को धमका रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो और शख्स की पहचान की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।

Umaria News: शराब के नशे में धुत बीट गार्ड मीना सिंह को बताता है अपनी सगी बुआ, ग्रामीणों को करता है गाली गलौज, वीडियो वायरल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वन मंडल उमरिया के अंतर्गत वन परिक्षेत्र घुनघुटी में बीट गार्ड के पद पर पदस्थ विजय सिंह आए दिन शराब के नशे में ग्रामीणों और राहगीरों के साथ गाली गलौज करने के मामले में सुर्खियों पर रहते हैं। इसीलिए शायद इन्हें इनके विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर पूरे विभाग ने खुली छूट दे रखी है।

Umaria News: शराब के नशे में धुत बीट गार्ड मीना सिंह को बताता है अपनी सगी बुआ, ग्रामीणों को करता है गाली गलौज, वीडियो वायरल

यह शख्स अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारी को छोड़कर गांव में जाकर वन विभाग के अवैध कामों को रोकने की वजाय अवैध लकड़ियां की तस्करी कर व चौकीदारों के साथ नशे पर होकर ग्रामीणों को राहगीरों को गाली-गलौज करता है। वहीं मीना सिंह को अपनी सगी हुआ बताकर विभाग के अधिकारी और ग्रामीणों में रौब झाड़ते नजर आता है। हालांकि वह शख्स विधायक मीना सिंह का भतीजा या कोई रिश्तेदार है या नही इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Umaria News: शराब के नशे में धुत बीट गार्ड मीना सिंह को बताता है अपनी सगी बुआ, ग्रामीणों को करता है गाली गलौज, वीडियो वायरल

नशे में धुत बीट गार्ड विजय सिंह का वीडियो वायरल
मीना सिंह को बता रहा अपनी सगी बुआ

वायरल वीडियो में जिस कदर यह विजय सिंह बीट गार्ड नामक शख्स के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर ग्रामीणों और राहगीरों के साथ गाली गलौज और उन्हें धमकाते नजर आ रहा है, जो मीना सिंह को अपनी बुआ भी बताकर कर विभाग के अधिकारियों में रौब झाड़ रहा है निश्चित रूप से वह शख्स अपनी जिम्मेदारी और ड्यूटी के प्रति लापरवाह और गैर जिम्मेदार की तरह हरकत कर रहा है। विभाग को मामले का संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही जरूर करनी चाहिए। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।

Umaria News: शराब के नशे में धुत बीट गार्ड मीना सिंह को बताता है अपनी सगी बुआ, ग्रामीणों को करता है गाली गलौज, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here