उमरिया (संवाद)। जिले के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उमरिया की जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थ माधुरी शुक्ला को बैंक सखियों को अधिक भुगतान करने और ऑडिट के नाम पर उनसे रुपए वसूलने के मामले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह महेंद्र वारस्कर को विभाग का प्रभारी बनाया गया है।
Umaria News: सीईओ ने घूसखोर माधुरी शुक्ला को हटाया, बैंक सखियों को अधिक भुगतान और कमीशनखोरी का मामला
Contents
Umaria News: सीईओ ने घूसखोर माधुरी शुक्ला को हटाया, बैंक सखियों को अधिक भुगतान और कमीशनखोरी का मामलाUmaria News: सीईओ ने घूसखोर माधुरी शुक्ला को हटाया, बैंक सखियों को अधिक भुगतान और कमीशनखोरी का मामलाUmaria News: सीईओ ने घूसखोर माधुरी शुक्ला को हटाया, बैंक सखियों को अधिक भुगतान और कमीशनखोरी का मामला
दरअसल ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक माधुरी शुक्ला के द्वारा काफी समय से अनियमितता बरती जा रही थी उनके द्वारा बैंक सखियों को 50 हजार से भी ज्यादा की राशि का अधिक भुगतान करने के मामले सामने आ रहे थे। इसके बदले माधुरी शुक्ला के द्वारा बैंक सखियों से कमीशन खोरी भी किए जाने की जानकारी मिल रही थी।
Umaria News: सीईओ ने घूसखोर माधुरी शुक्ला को हटाया, बैंक सखियों को अधिक भुगतान और कमीशनखोरी का मामला
मामले की शिकायत के बाद जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के द्वारा जिला प्रबंधक माधुरी शुक्ला को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके बाद जिला पंचायत के सीईओ ने मामले को सही पाते हुए घूसखोर माधुरी शुक्ला को उनके पद से हटा दिया है। सीईओ ने माधुरी शुक्ला को हटाकर उनकी जगह महेंद्र वारस्कर को प्रभारी बनाया है।