Umaria: 20 दिनों के लिए केंसिल हुई बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर,अन्य 46 ट्रेने भी कैंसिल

0
179
उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व रेल लाइन के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत उमरिया रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल से बिलासपुर पैसेंजर सहित 46 ट्रेनों को 20 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है। बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर, बिलासपुर से कटनी मेमू और चिरमिरी से कटनी, चिरमिरी से चंदिया ट्रेन को भी कैंसिल किया गया है। यह ट्रेन है 24 अगस्त से 12 सितंबर तक के लिए कैंसिल की गई है।

Umaria: 20 दिनों के लिए केंसिल हुई बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर,अन्य 46 ट्रेने भी कैंसिल

रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत उमरिया रेलवे स्टेशन और जबलपुर रेल मंडल के दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दोनों मंडलों में एक साथ किया जा रहा है। इस कारण बिलासपुर रेल मंडल की ओर से आने वाली बिलासपुर भोपाल पैसेंजर सहित कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वही दमोह रूट पर चलने वाली कुछ अन्य ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इस प्रकार कैंसिल हुई 46 ट्रेन 20 दिनों तक प्रभावित रहेंगी।

Umaria: 20 दिनों के लिए केंसिल हुई बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर,अन्य 46 ट्रेने भी कैंसिल

कैंसिल हुई ट्रेनों की जानकारी पहले के समाचारों में दी जा चुकी है रेलवे विभाग ने बताया कि दोनों जोन में एक साथ कार्य करने से यात्रियों को एक बार ही समस्या होगी जबकि अगर दोनों जगह अलग-अलग तिथियां में कार्य किया जाता तो यह समस्या दो बार उत्पन्न होती। विभाग की ओर से इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा या 139 पर जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें।

Umaria: 20 दिनों के लिए केंसिल हुई बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर,अन्य 46 ट्रेने भी कैंसिल

Katni: रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी मुड़वारा से दमोह रूट से जाने वाली ट्रेनें जबलपुर रुट पर डायवर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here