Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स लाल केले की खेती अब तक 3 बार फल आ चुके हैं लाल केले के अलावा जीरा केला, इलायची केला, मालभोग, जहाजी, काबुली, मालदा, राजभोग और सिंदूरी केला की भी पौध तैयार की गई है,
Red banana is full of all the nutrients.
Red banana में बीटा कैरोटीन तत्व भी होता है, जो आंखों की कोशिकाओं के लिए बहुत फायदा करता है. इसमें glycemic की प्रक्रिया कम होती है, जो शुगर मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसमें पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है, जो blood pressure को कम करता है. लाल केले में विटामिन B 6, Magnesium और विटामिन C की मात्रा भी आम केले से खास बनाती है.
OnePlus का काम तमाम कर देगा Vivo का चमचमाता स्मार्टफोन,रापचिक कैमरा के साथ फीचर्स भी कड़क
red banana cultivation
Red Banana Balau Loam Soil
Red banana बलाऊ दोमट मिट्टी में सबसे उपयुक्त होते हैं. यहाँ पर पानी का बहुत ज्यादा भराव हो वहां पर banana की फसल नहीं लगानी चाहिए. जहां जलवायु ज्यादा ठंडी होती हो, वहां पर भी Banana farming नहीं करनी चाहिए. Red banana cultivation किसानो को होगी दुगनी कमाई इस तरह करे लाल केला की खेती जाने डिटेल्स