युवती के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण,थाने के सामने किया चक्काजाम

0
399
डिंडौरी (संवाद)। गत दिवस युवती के अपहरण को लेकर पूरा क्षेत्र आक्रोशित है उनकी मांग है कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी तत्काल की जाय।इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने सैकड़ो की तादात में शहपुरा पुलिस थाने को घेर लिया और जमकर नारे बाजी की है।
इस मामले में बताया गया कि शहपुरा थाना क्षेत्र से 5 अप्रैल को एक युवती के अपहरण के मामले को लेकर शहपुरा कस्बे में लोगों ने बंद का आव्हान किया दोपहर में युवती के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा दरअसल सुबह शहपुरा की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा रहा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा युवती के अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी ग्राम वासियों ने शहपुरा को बंद रखा और युवती को वापस लाने और अपहरण करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है ग्रामीणों ने एसडीएम को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसाप्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा युवती के अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी ग्राम वासियों ने शहपुरा को बंद रखा और युवती को वापस लाने और अपहरण करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।  वहीं इस दौरान नगर में शांति शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है इस स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए एसडीएम बलवीर रमन और तहसीलदार विजेंद्र सिंह ठाकुर शाहपुरा कस्बे में ही मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here